सिरसा : हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने ख़राब सड़कों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है. कुमारी शैलजा ने कहा है कि खराब सड़कों के चलते हज़ारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जर्जर सड़कों को लेकर लिखा पत्र : सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने ख़राब सड़कों को लेकर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को पत्र लिखते हुए उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया है. कुमारी शैलजा ने लेटर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हरियाणा पंजाब को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे और फतेहाबाद रोड से महिला कॉलेज तक की सड़क के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर ध्यान आकर्षित कराना चाहती हैं. अधूरे पड़े काम के चलते हज़ारों लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. आशा है कि सरकार जल्द कार्रवाई कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेगी.
हरियाणा सीएम को लिखा पत्र : कुमारी शैलजा ने हरियाणा सीएम को लिखे गए लेटर में विस्तार से लिखा है कि " मैं आपका ध्यान जिला फतेहाबाद के रतिया में हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे और फतेहाबाद रोड से महिला कॉलेज तक जाने वाली सड़क के निर्माण के संदर्भ में आकर्षित करना चाहती हूं. मेरे लोकसभा क्षेत्र सिरसा के नगर रतिया में हरिणाणा और पंजाब को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण काफी समय से अधूरा लटका हुआ है, इस सड़क के एक हिस्से का निर्माण कार्य एक महीने से बंद पड़ा है जिसके कारण वहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. रात में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, दिन में लोगों को दूसरे रास्तों से होकर आना-जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है.
हजारों छात्राएं परेशान : कुमारी शैलजा ने आगे लिखा कि दूसरी ओर रतिया में फतेहाबाद रोड से महिला कॉलेज तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी अधूरा लटका हुआ है, ठेकेदार ने सड़क तोड़ तो दी पर उसे अभी तक नहीं बनाया है. इस रोड से होकर प्रतिदिन हजारों छात्राएं कॉलेज आती जाती हैं, जिन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हर समय धूल उड़ती रहती है और हादसों का डर लगा रहता है. मुझे आशा है कि आप इस समस्या के बारे में संज्ञान लेते हुए दोनों सड़कों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश देंगे, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में हनी ट्रैप, महिला ने संबंध बनाकर कारोबारी का बनाया वीडियो, ब्लैकमेलिंग कर वसूले लाखों रुपए
ये भी पढ़ें : हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने राशन डिपो पर मारा छापा, बोरियों में मिली रेत, FIR के निर्देश
ये भी पढ़ें : हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर भर्ती, कैबिनेट मंत्री आरती राव बोली - झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई