ETV Bharat / state

डीएपी खाद ना मिलने से उग्र हुए किसानों का हल्लाबोल, नेशनल हाईवे किया जाम, खाद की कालाबाजारी का लगाया आरोप - SIRSA FARMERS PROTEST FOR DAP

सिरसा के किसानों ने डीएपी खाद ना मिलने से नाराज होकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया. उन्होंने खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया.

SIRSA FARMERS PROTEST FOR DAP
डीएपी न मिलने से उग्र हुए किसान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2024, 10:21 AM IST

Updated : Nov 3, 2024, 2:03 PM IST

सिरसा: हरियाणा के किसानों को इन दिनों खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही है. आलम यह है कि डीएपी समय पर न मिलने से किसान उग्र होते जा रहे हैं. डीएपी खाद की किल्लत को लेकर सिरसा में किसानों ने शनिवार को नेशनल हाइवे नंबर 9 पर जाम लगा दिया. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

किसानों ने किया हाईवे जाम: नाराज किसानों का कहना है कि बिजाई का वक्त है. इस वक्त किसानों को खाद की सख्त जरूरत है, लेकिन सरकार द्वारा किसानों को उचित मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करवाई जा रही, बल्कि खाद का स्टॉक किया जा रहा है. इस कारण किसान परेशान हैं.

डीएपी न मिलने से उग्र हुए किसानों का हल्लाबोल (ETV Bharat)

इसी को लेकर आज किसानों ने रोड जाम किया है. इधर, किसानों के हाईवे जाम करने की सूचना पर पुलिस प्रशासन और कृषि अधिकारी मोके पर पहुंचे. किसानो को समझाने का प्रयास किया. तकरीबन 3 घंटे के जाम के बाद किसानों ने इस आश्वासन पर जाम खोला कि सोमवार तक उन्हें खाद उपलब्ध करवाई जाएगी.

बिजाई का सीजन चल रहा है. किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत इस समय खाद की है, लेकिन खाद किसानों को उपलब्ध नहीं हो रहा, बल्कि उसका स्टॉक किया जा रहा है. परेशान हो कर किसानों ने आज रोड जाम किया है. -हरचरण सिंह, किसान

किसानों की लिस्ट बनाकर दी जाएगी खाद: वहीं, मोके पर पहुंचे कृषि उपनिदेशक सुखदेव कम्बोज ने बताया कि किसानों को बताया गया है कि सोमवार को खाद का रैक लगेगा. सभी केन्द्रों पर खाद उपलब्ध करवाई जाएगी. किसानों की एक लिस्ट बना कर उन्हें खाद दी जाएगी. सुखदेव कम्बोज ने किसानों को डीएपी के साथ-साथ एनपीए भी उपयोग करने की सलाह दी. इसके अलावा खाद की कालाबाजारी को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय में विभाग द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई है. इस प्रकार की कोई सूचना मिलती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: डीएपी खाद की किल्लत से गुस्साए किसानों ने जींद में किया प्रदर्शन, लोहा मंडी गेट पर ताला जड़ कर नारेबाजी की

ये भी पढ़ें: कुमारी शैलजा का नायब पर प्रहार, कहा- किसानों की फिक्र छोड़ जीत के जश्न में डूबी बीजेपी

सिरसा: हरियाणा के किसानों को इन दिनों खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही है. आलम यह है कि डीएपी समय पर न मिलने से किसान उग्र होते जा रहे हैं. डीएपी खाद की किल्लत को लेकर सिरसा में किसानों ने शनिवार को नेशनल हाइवे नंबर 9 पर जाम लगा दिया. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

किसानों ने किया हाईवे जाम: नाराज किसानों का कहना है कि बिजाई का वक्त है. इस वक्त किसानों को खाद की सख्त जरूरत है, लेकिन सरकार द्वारा किसानों को उचित मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करवाई जा रही, बल्कि खाद का स्टॉक किया जा रहा है. इस कारण किसान परेशान हैं.

डीएपी न मिलने से उग्र हुए किसानों का हल्लाबोल (ETV Bharat)

इसी को लेकर आज किसानों ने रोड जाम किया है. इधर, किसानों के हाईवे जाम करने की सूचना पर पुलिस प्रशासन और कृषि अधिकारी मोके पर पहुंचे. किसानो को समझाने का प्रयास किया. तकरीबन 3 घंटे के जाम के बाद किसानों ने इस आश्वासन पर जाम खोला कि सोमवार तक उन्हें खाद उपलब्ध करवाई जाएगी.

बिजाई का सीजन चल रहा है. किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत इस समय खाद की है, लेकिन खाद किसानों को उपलब्ध नहीं हो रहा, बल्कि उसका स्टॉक किया जा रहा है. परेशान हो कर किसानों ने आज रोड जाम किया है. -हरचरण सिंह, किसान

किसानों की लिस्ट बनाकर दी जाएगी खाद: वहीं, मोके पर पहुंचे कृषि उपनिदेशक सुखदेव कम्बोज ने बताया कि किसानों को बताया गया है कि सोमवार को खाद का रैक लगेगा. सभी केन्द्रों पर खाद उपलब्ध करवाई जाएगी. किसानों की एक लिस्ट बना कर उन्हें खाद दी जाएगी. सुखदेव कम्बोज ने किसानों को डीएपी के साथ-साथ एनपीए भी उपयोग करने की सलाह दी. इसके अलावा खाद की कालाबाजारी को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय में विभाग द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई है. इस प्रकार की कोई सूचना मिलती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: डीएपी खाद की किल्लत से गुस्साए किसानों ने जींद में किया प्रदर्शन, लोहा मंडी गेट पर ताला जड़ कर नारेबाजी की

ये भी पढ़ें: कुमारी शैलजा का नायब पर प्रहार, कहा- किसानों की फिक्र छोड़ जीत के जश्न में डूबी बीजेपी

Last Updated : Nov 3, 2024, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.