सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. वहीं, सिरसा के राजनीतिक समीकरण पल पल बदलते जा रहे हैं. अभी दो दिन पहले जहां सिरसा से हलोपा उम्मीदवार गोपाल कांडा को इनेलो और बसपा गठबंधन का साथ मिला. तो वहीं, सिरसा से बीजेपी के प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है. वहीं, गोपाल कांडा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. जिसको लेकर अब इनेलो नेता अभय चौटाला का बयान सामने आया है.
गोपाल कांडा से बातचीत करेंगे अभय चौटाला: अभय चौटाला ने कहा कि वो खुद गोपाल कांडा से बात करेंगे और अगर उसने कहा कि बीजेपी ने समर्थन दिया है, तो वो इस पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने गोपाल कांडा का समर्थन किया है और गोपाल कांडा ने समर्थन लिया है, तो वे इनेलो-बसपा और हलोपा गठबंधन पर दोबारा विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे तो कोई कांग्रेसी बदनाम करने के लिए किसी को भी कह दे कि अभय चौटाला को समर्थन दे दिया. इसलिए वे इस मामले पर खुद सारी पड़ताल करेंगे. गोपाल कांडा से बात करके ही सारा फैसला लेंगे.
अभय चौटाला ने किया जीत का दावा: वहीं, अभय चौटाला ने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियां ऐसी स्थिति में नहीं है कि वे अपने दम पर चुनाव लड़कर जीत सके. दोनों पार्टियां इस हालात में है कि दोनों ही बहुमत से दूर है. अपने बूते पर सत्ता में नहीं आ सकती. बसपा-इनेलो का गठबंधन सत्ता की ओर बढ़ रहा है. जो बीजेपी-कांग्रेस से अलग हटकर चुनाव लड़ेंगे, हम उनसे खुद एक-दो दिन में बात करेंगे. हम अपने गठबंधन को और बड़ा कर देंगे. अभय चौटाला ने कहा कि गठबंधन की ही सरकार बनेगी और दूसरा कोई सरकार में नहीं आ सकता.
अभय चौटाला की पत्नी का बयान: वहीं, इनेलो विधायक अभय चौटाला की पत्नी कांता चौटाला ने भी बीजेपी के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब बीजेपी से लोग दुखी है. अब हरियाणा में लोग बीजेपी से छुटकारा चाहते हैं. हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी का कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हुड्डा ने कितनी जमीनों को हड़पा है. उन्होंने जनता से अपील की है कि बीजेपी को प्रदेश से भगाना है, कांग्रेस को नहीं लाना है.