ETV Bharat / state

बड़ा हादसा : सिरोही में दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत - Sirohi Road Accident - SIROHI ROAD ACCIDENT

Road Accident in Sirohi, राजस्थान के सिरोही से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बाइक सवर तीन युवकों की मौत हो गई. मरने वालों में दो सगे भाई हैं. यहां जानिए पूरा मामला...

Sirohi Road Accident
सिरोही में दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत (ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2024, 10:23 PM IST

सिरोही: राजस्थान में सिरोही जिले के सदर थाना क्षेत्र के कृष्णगंज के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने बाईक सवार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई. सूचना पाकर गांव के लोग बड़ी संख्या में सिरोही पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली. तीनों युवकों के एक साथ दुर्घटना में मारे जाने की खबर से गांव में लोग गमगीन हैं.

सिरोही सदर थानाधिकारी हंसाराम सिरवी ने बताया कि जिले के रेवदर के हड़मतिया निवासी तीन युवक रामदेवरा दर्शन करने गए थे. शुक्रवार रात को सिरोही से होते हुए अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान कृष्णगंज के पास बाइक अचानक से अनियंत्रित हो गई, जिससे वह स्लीप हो गई. इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार तीनों युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें : टायर फटने से दुर्घटना एक्ट ऑफ गॉड नहीं, बीमा कंपनी आश्रितों को दे 1.65 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति - MACT Court Order in Road Accident

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. हादसे में मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. इस घटना में मरने वालों में हड़मतिया निवासी कृष्ण पुत्र उदाराम कोली, रामाराम पुत्र रमेश कोली व सोनू पुत्र रमेश कोली शामिल हैं. हादसे के बाद परिजनों को सूचना दी गई. जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे. अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस ने जिलेभर में नाकेबंदी करवाई है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस अज्ञात वाहने के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.

सिरोही: राजस्थान में सिरोही जिले के सदर थाना क्षेत्र के कृष्णगंज के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने बाईक सवार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई. सूचना पाकर गांव के लोग बड़ी संख्या में सिरोही पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली. तीनों युवकों के एक साथ दुर्घटना में मारे जाने की खबर से गांव में लोग गमगीन हैं.

सिरोही सदर थानाधिकारी हंसाराम सिरवी ने बताया कि जिले के रेवदर के हड़मतिया निवासी तीन युवक रामदेवरा दर्शन करने गए थे. शुक्रवार रात को सिरोही से होते हुए अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान कृष्णगंज के पास बाइक अचानक से अनियंत्रित हो गई, जिससे वह स्लीप हो गई. इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार तीनों युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें : टायर फटने से दुर्घटना एक्ट ऑफ गॉड नहीं, बीमा कंपनी आश्रितों को दे 1.65 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति - MACT Court Order in Road Accident

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. हादसे में मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. इस घटना में मरने वालों में हड़मतिया निवासी कृष्ण पुत्र उदाराम कोली, रामाराम पुत्र रमेश कोली व सोनू पुत्र रमेश कोली शामिल हैं. हादसे के बाद परिजनों को सूचना दी गई. जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे. अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस ने जिलेभर में नाकेबंदी करवाई है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस अज्ञात वाहने के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.