सिरोही : जिले के शिवगंज क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. जुड़वा बच्चों की देखभाल में हो रही परेशानी से तंग आकर एक मां ने अपने दोनों मासूम बच्चों को जहर देकर मार डाला. इसके बाद उसने खुद भी अपनी जान देने की कोशिश की. इस दर्दनाक घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. यह मामला शिवगंज के डिग्गीनाडी क्षेत्र का है.
पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि मृतका रेखा (38) पाली जिले के सेवाड़ी गांव में अपने ससुराल में रहती थी. करीब 15 दिन पहले वह अपने पीहर डिग्गीनाडी आई थी. रेखा के सवा साल के जुड़वा बेटे शिव और शक्ति थे. बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे रेखा ने अपनी मां को बाजार से सामान लाने भेजा. इसी दौरान उसने अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. जब उसकी मां बाजार से लौटकर घर आई तो उसने अपनी बेटी और दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में पाया. यह दृश्य देखकर वह सन्न रह गई और चीखने-चिल्लाने लगी. शोर सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और तुरंत तीनों को जिला अस्पताल ले गए.
इसे भी पढ़ें- धौलपुर में गृह क्लेश से तंग युवक ने आत्महत्या की
बच्चों से थी परेशान : अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों मासूम बच्चों की मौत हो चुकी थी. वहीं, रेखा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिरोही के भगवान महावीर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. रेखा की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बेटी जुड़वा बच्चों की देखभाल को लेकर बहुत परेशान रहती थी. दोनों बच्चों को संभालना उसके लिए मुश्किल हो गया था. एक सोता था तो दूसरा रोता था. इन परिस्थितियों ने उसे मानसिक रूप से अत्यधिक तनावग्रस्त कर दिया था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.