सिरमौर: हिमाचल के सिरमौर जिले शिलाई में एक बुजुर्ग पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान करने का मामला सामने आया है. घायल बुजुर्ग को शिलाई अस्पताल से नाहन लाया गया. यहां बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. मामले में पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित ने मारपीट करने वाले व्यक्ति पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर नाहन को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन की तरफ से इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद पुलिस अस्पताल में पहुंची और घायल व्यक्ति के बयान दर्ज कर नाहन में जीरो एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद संबंधित मामला शिलाई पुलिस थाना को ट्रांसफर कर दिया गया.
पुलिस को दिए लिखित शिकायत पत्र में तहसील कमरऊ के गांव डेर निवासी दया राम (65 वर्ष) ने कहा, "जब वह अपने घर बैठा था, तभी गांव कोटा का रमेश कुमार उनके घर आया और उसके साथ गाली गलौच करने लगा. साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. इसी बीच रमेश ने उसके घर में ही उस पर तेजधार हथियार दरात से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गया. वहीं, आरोपी रमेश मौके से फरार हो गया".
पीड़ित दया राम ने कहा कि जब उसके बच्चे घर पर वापिस आए, तो पानी पिलाने पर उसे होश आया. जिसके बाद उसने सारी बात अपने बच्चों को बताई. इसके बाद बच्चों ने परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. पीड़ित ने शिकायत में कहा कि इसके बाद मारपीट करने वाला व्यक्ति रमेश अन्य कुछ लोगों के साथ समझौता करने के लिए घर पर आए और उस पर किसी भी तरह की कार्रवाई न करने का दबाव बनाने लगे. साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने पर उसे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित दया राम ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखने की भी मांग की है.
वहीं, घायल अवस्था में दया राम को परिजन शिलाई अस्पताल ले गए. जहां से डॉक्टर दया राम की गंभीर हालत को देखते हुए नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जिसके बाद वह अपनी गाड़ी करके नाहन पहुंचे. नाह मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. अमिताभ जैन ने बताया कि घायल दया राम को पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने कहा, "घायल दया राम की शिकायत पर नाहन थाना में जीरो एफआईआर दर्ज की गई. चूंकि मामला शिलाई पुलिस थाना के अंतर्गत का है. लिहाजा यह केस आगामी जांच को लेकर शिलाई पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया. शिलाई पुलिस थाना में दया राम की शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है".
ये भी पढ़ें: हिमाचल में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, करीब 25 लोग हुए घायल