पांवटा साहिब: सिरमौर जिले में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. आए दिन नशा तस्करों को पुलिस सलाखों के पीछे धकेल रही है. सिरमौर जिले में माजरा पुलिस टीम नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का रुख अपना रही है. इसी कड़ी में माजरा पुलिस ने बीती रात को कोलर के पास हरियाणा नंबर की एक कार से 20 ग्राम अफीम बरामद की है. अफीम कार के डैशबोर्ड में रखी गई थी. पुलिस टीम ने कार में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर की एक कार अफीम लेकर धौला कुआं से हरिपुर खोल की तरफ जा रही है. अगर कार की तलाशी ली जाएगी तो उसमें पुलिस को अफीम जरूर मिलेगी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर कोलर चौक की ओर आ रही एक हरियाणा नंबर की कार को रोका. जिसमें एक कार ड्राइवर के अलावा एक और लड़का सवार था. जब पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो कार से डैशबोर्ड से एक पॉलिथीन का पैकेट मिला.
जब पुलिस ने पैकेट की जांच की तो उसमें अफीम पाई गई जो कि 20 ग्राम थी. जिसपर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान मेहरबान (उम्र 28 वर्ष) निवासी यमुनानगर, हरियाणा और शाहरुख खान (उम्र 24 वर्ष) निवासी पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के तौर पर हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की पुष्टि एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह ने की है.
ये भी पढे़ं: युवाओं में बढ़ने लगा नशे का प्रचलन! चपेट में 18 से 32 साल के युवा