सिंगरौली। जिले में शुक्रवार को वन विभाग कॉलोनी में एक घटना ने सनसनी मचा दी. सिंगरौली के वन विभाग में पदस्थ क्लर्क और उसकी पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. बीते दिनों वन विभाग में पदस्थ क्लर्क शिवराज सिंह का कार्यालय में शराब पीते वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर विभाग ने कार्रवाई की थी और क्लर्क को सस्पेंड कर दिया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सरकारी आवास में लगाई फांसी
सिंगरौली जिले के वन विभाग में पदस्थ क्लर्क शिवराज सिंह सस्पेंड होने के बाद अपने गांव सीधी चला गया था. शुक्रवार को ही गांव से शिवराज और उसकी पत्नी लौटी थी. दोपहर बाद दोनों के शव फांसी के फंदे पर लटकते मिले.
शराब पीने का वीडियो हुआ था वायरल
वन विभाग में पदस्थ क्लर्क शिवराज सिंह पिछले माह अपने कार्यालय में शराब पी रहा था, इस दौरान सहकर्मी रजनी गुप्ता ने शराब पीते समय का वीडियो बना लिया था और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद सहकर्मी की शिकायत पर विभाग ने शिवराज सिंह को सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद कुछ दिनों के लिए वह अपने गांव सीधी चला गया था.
ये भी पढ़ें: डिप्टी रेंजर का ऑफिस में शराब पीते वीडियो वायरल, डीएफओ ने दिए जांच के आदेश नप गए गुरुजी! कलेक्टर ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित, बच्चों ने वायरल किया था वीडियो |
जांच के बाद सामने आएगा कारण
सिंगरौली डीएफओ अखिल बंसल ने इस पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि "यह घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे की है. कुछ दिन पहले ही शराब का वीडियो सामने आने के बाद क्लर्क पर कार्रवाई हुई थी और सस्पेंड कर दिया गया था. सस्पेंड क्लर्क और उनकी पत्नी ने अपने आवास में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी. इस घटना में व्यक्तिगत कारण भी हो सकते हैं या विभागीय कार्रवाई भी कारण हो सकती है. यह जांच का विषय है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों ने फांसी क्यों लगाई."