सिंगरौली। मध्यप्रदेश की सिंगरौली पुलिस को बाइक चोरी के दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जयंत कोतवाली थाना क्षेत्र व बैढ़न थाना क्षेत्र से चोरी की गई 12 लाख कीमत की 12 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. साथ ही चोरी में शामिल गिरोह के 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी खुलासे होने की आशंका जताई गई है.
ऐसे पकड़े गए मास्टर चोर
जानकारी के अनुसार 2 मई की रात सरसवाह बस्ती में घर से मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट पुलिस को मिली थी. जिस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर चोरों की तलाश की जाने लगी. तलाशी के दौरान पुलिस टीम को एक बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल में तीन लोग दिखे. भागने का प्रयास करने पर पुलिस ने तीनों का पीछा कर पकड़ा लिया. इसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई.
सीधी जिले के रहवासी हैं तीनों आरोपी
पूछताछ करने पर तीनों युवकों ने बाइक चोरी के आरोपों को कबूल किया. फिर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जयंत वर्कशाप के जंगल सहित अन्य जगहों से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान श्रीमान उर्फ छोटे पटेल, धीरज उर्फ राहुल सिंह और सतीश द्विवेदी के रूप में हुई है. ये तीनों आरोपी जिला सीधी के रहने वाले हैं. जो जयंत और आस-पास के क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चुराने आते थे. वहीं पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें: सिंगरौली में बकरे की बलि चढ़ाने गया था परिवार, तभी बालक के साथ हो गया हादसा, जानिए पूरा मामला बैतूल में बाइकों की भिडंत में 2 की गई जान, सिंगरौली में बोलेरो कैंपर ने बाप-बेटे को कुचला |
इसके अतिरिक्त थाना बैढन पुलिस ने भी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान इबरार खान उर्फ इम्मू, इलाकत खान, खालिद हुसैन और सियाराम वैश्य के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 मोटर साइकिलें जब्त की हैं, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने इस मामले को लेकर कहा, ''जयंत कोतवाली पुलिस व बैढन थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए 7 चोरों की निशानदेही पर 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है. ये लोग भीड़ वाले इलाके से मास्टर चाबी के जरिए बाइक चोरी करते थे. पहले तीन आरोपियों को पकड़ा गया इसके बाद परत दर परत मामले खुलते गए फिर चार आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई ''