सिंगरौली. जिले के मोरवा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक मामूली विवाद में कार चालक ने 3 लोगों को कार से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस के मुताबिक पूर्व में एक्सिडेंट का मामला दर्ज किया गया था पर वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 बढ़ाकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
सामने आया घटना का खौफनाक वीडियो
पुलिस के मुताबिक 3 युवकों से कार चालक की इस बात पर कहा सुनी हो गई थी कि उनमें से एक ने कार पर हाथ रख दिया था. इसी बीच कार चालक अपने साथियों के साथ कार में बैठा और कार रिवर्स लेकर सड़क पर खड़े तीनों युवकों को कुचलने का प्रयास किया. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे कार की जोरदार टक्कर से युवक दूर जाकर गिरे.
Read more - कार पर पलटा राख ले जा रहा डंपर, हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत शराबी हैडमास्टर नशे में धुत होकर पहुंचता है स्कूल, ब्लैकबोर्ड पर खुद नहीं लिख पाता 'सिंगरौली |
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
घटना के बाद घायलों के परिजनों ने मोरवा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी रोहित देव सिंह, सुनील अगरिया व छोटेलाल अगरिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया. पूर्व में इसे एक्सिडेंट का मामला माना जा रहा था लेकिन घटना से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है. टक्कर में सनी, सतीश और सोनल को गंभीर चोटें आईं हैं.