सिंगरौली। वैसे तो आए दिन हत्या और मारपीट की खबरें आती रहती हैं लेकिन यदि एक मां अपने ही बच्चे की जान ले ले तो फिर वह मां के नाम पर कंलक ही है. जिले में मां के रिश्ते को शर्मसार करने की एक ऐसी ही घटना सामने आई है. एक मां ने अपनी ही 8 माह की मासूम बच्ची की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
मां ने 8 माह की मासूम को मार डाला
मामला बरगवां थाना क्षेत्र का है यहां एक मां ने अपनी ही 8 माह की मासूम बच्ची की हत्या कर दी. इस मासूम को मां ने पहले पानी में डुबा-डुबाकर मार डाला और जब इससे भी मन नहीं भरा तो घटना को छिपाने के लिए बच्ची को बोरी में बंद किया और नाले में फेंक आई. हत्या की इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है.
परिजनों ने ही दर्ज कराई रिपोर्ट
बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने बताया कि "हिंडाल्को महान में कार्यरत रामलला तिवारी की पत्नी मधु तिवारी बुधवार दोपहर घर के बाथरूम में कपड़े धो रही थी. उसने अपनी बच्ची को कमरे में लेटा रखा था. जब वह कपड़े धोकर बाहर निकली तो बच्ची वहां से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करआई. इसके बाद उन्होंने बालिका के अगवा कर ले जाने की आशंका व्यक्त की. मगर देर रात तक भी बच्ची का कहीं अता-पता नहीं चला".
पति को बताई हत्या की बात
इधर ग्लानिवश महिला ने आधी रात को अपने पति को सारी बात बता डाली. इसके बाद पति ने फिर पुलिस को सूचना दी. बरगवां निरीक्षक ने महिला के निशानदेही पर घर से कुछ दूर नाले में बोरी में लिपटा बालिका का शव बरामद कर लिया, वहीं महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
गुस्से में आकर बच्ची को मार डाला
इस घटना के सामने आने के बाद बरगवां थाना पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और मृतक बालिका की मां को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है. पुलिस के अनुसार गुस्से में आकर महिला ने अपने बच्ची को मार डाला फिलहाल पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है वहीं महिला से पूछताछ कर रही है कि किस बात को लेकर गुस्सा था और उसे क्यों मारा.