सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रविवार की सुबह जबलपुर सीबीआई की टीम ने नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के अधिकारियों व सप्लायर के ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की. एनसीएल अधिकारियों और ठेकेदार के ठिकानों पर एक साथ हुई सीबीआई की रेड से हड़कंप मच गया. टीन ने 3 अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी करते हुए करोड़ों रुपए नकद बरामद किए हैं. इसके साथ ही सीबीआई ने एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपए नगद मिले हैं.
एक साथ तीन जगह सीबीआई का छापा
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर से आई सीबीआई की टीम ने NCL के दो अधिकारियों समेत एक ठेकेदार के यहां दबिश दी. टीम सबसे पहले एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास पर पहुंची और यहां उसने पूछताछ शुरू की. सूबेदार ओझा के दफ्तर में भी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इसी दौरान सीबीआई टीम के कुछ सदस्य सुरक्षा विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी बीके सिंह के यहां भी पहुंचकर जांच में जुट गए. कई घंटे चली इस कार्यवाही में करोड़ों रुपए नगद बरामद किए गए हैं.
Also Read: बैंक मैनेजर की मिलीभगत से साढ़े 3 करोड़ लोन लिया और NPA करवा दिया, CBI ने कसा शिकंजा 'फर्जी' वेब सीरीज का असली खेल, 8वीं फेल लड़के छापने लगे नकली नोट, पुलिस के छूटे पसीने |
एनसीएल का सप्लायर गिरफ्तार
टीम ने इसके बाद एनसीएल के एक बड़े सप्लायर रवि सिंह के जयंत स्थित घर पर भी धावा बोला. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार किया है. रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपए नगद मिलने की जानकारी सामने आ रही है. खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है. कार्रवाई में पुलिस ने करोड़ रुपये बरामद किये हैं, लेकिन यह कितने करोड़ हैं और कौन-कौन से दस्तावेज मिले हैं, इसकी अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि होना बाकी है.