सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में शादी समारोह से वापस घर की ओर लौट रहे भाई-बहन की बाइक कटरा जंगल में पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. यह पूरी घटना सरई थाना क्षेत्र के शुक्रवार शाम सरई के कटरा जंगल के पास की है. शाम के लगभग 8 बजे बाइक अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ है. दोनों मृतक सीधी जिले के निवासी हैं. मौके पर पहुंचे सरई थाना के प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने मौके से दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बाइक अनियंत्रित होने के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सीधी निवासी मर्दन सिंह पिता धनराज सिंह अपनी फुफेरी बहन रामबाई के साथ रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस सीधी जा रहे थे. बाइक जब कटरा के जंगल के पास पहुंची. उसी समय अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. जिस समय हादसा हुआ उस समय बाइक इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद दोनों भाई-बहन बाइक से उछलकर नीचे गिरे और दोनो की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी भी अपने भाई के साथ दूसरी बाइक में सवार थी जो कि बाल-बाल बची है.
ये भी पढ़ें: सिंगरौली में कलयुगी पिता बना हैवान, नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार कलयुगी मां ने किया रिश्ते को शर्मसार, 8 माह की बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या |
सरई के थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, ''अनियंत्रित होने के कारण बाइक पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई और मौत हो गई. उस वक्त जंगल होने के कारण आसपास कोई नहीं था और हम शादी समारोह से वापस आ रहे थे जैसे ही देखा दोनों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. दोनो शवों को सरई मरचुरी में रखवा दिया गया है.''