ETV Bharat / state

सिंगरौली में व्यापारी के घर में घुसकर धारदार हथियारों से पत्नी की हत्या, बेटी गंभीर घायल - singrauli woman murder

सिंगरौली में एक व्यापारी के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर धारदार हथियारों से महिला की हत्या कर दी. व्यापारी की बेटी पर भी हमला किया, वह गंभीर है. इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई.

singrauli attack on businessman house Wife murder
सिंगरौली में व्यापारी के घर में घुसकर धारदार हथियारों से पत्नी की हत्या
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 12:42 PM IST

सिंगरौली में व्यापारी के घर में घुसकर धारदार हथियारों से पत्नी की हत्या

सिंगरौली। रविवार रात शहर के एक व्यापारी के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. धारदार हथियार से किए गए हमले में व्यापारी की 55 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई. वहीं व्यापारी की 22 वर्षीय बेटी की हालत गंभीर है. उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गहराई से निरीक्षण किया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस जांच कर रही है. लेकिन हमलावरों का कोई सुराग फिलहाल नहीं लग सका है.

घर के पीछे वाले गेट से घुसे हमलावर

किराना व्यापारी के घर पर हमला होने की सूचना मिलने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. हत्या व जानलेवा हमले की ये वारदात सिंगरौली के कोतवाली थाना इलाके के जिलानी मोहल्ले की है. जहां रविवार रात लगभग 9 बजे किराना व्यापारी के घर पर अज्ञात हमलावरों ने वारदात की. ये बदमाश घर के पीछे वाले गेट से घुसे. हमलावरों ने 55 वर्षीय महिला अंजू जायसवाल की मौके पर ही हत्या कर दी. वहीं बेटी दीक्षा जायसवाल उम्र 22 वर्ष की गंभीर रूप से घायल है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बुरहानपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, अवैध संबंध में हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मुरैना में पति बना हैवान, पत्नी की हत्या कर सास को भी किया घायल, इस बात को लेकर हुआ विवाद

हमलावरों का सुराग नहीं मिला, पुलिस जांच जारी

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास रहने वालों से सुराग लगाने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. वहीं, इस वारदात को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है. व्यापारियों ने हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. ये भी साफ नहीं हो पा रहा है कि हमलावरों ने घर में लूटपाट करने के इरादे से हमला किया या फिर कोई पुरानी रंजिश है. पुलिस इस मामले में अभी केवल जांच करने का हवाला देकर किनारा काट रही है. वहीं, अभी व्यापारी की बेटी बयान देने की स्थिति में नहीं है.

सिंगरौली में व्यापारी के घर में घुसकर धारदार हथियारों से पत्नी की हत्या

सिंगरौली। रविवार रात शहर के एक व्यापारी के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. धारदार हथियार से किए गए हमले में व्यापारी की 55 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई. वहीं व्यापारी की 22 वर्षीय बेटी की हालत गंभीर है. उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गहराई से निरीक्षण किया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस जांच कर रही है. लेकिन हमलावरों का कोई सुराग फिलहाल नहीं लग सका है.

घर के पीछे वाले गेट से घुसे हमलावर

किराना व्यापारी के घर पर हमला होने की सूचना मिलने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. हत्या व जानलेवा हमले की ये वारदात सिंगरौली के कोतवाली थाना इलाके के जिलानी मोहल्ले की है. जहां रविवार रात लगभग 9 बजे किराना व्यापारी के घर पर अज्ञात हमलावरों ने वारदात की. ये बदमाश घर के पीछे वाले गेट से घुसे. हमलावरों ने 55 वर्षीय महिला अंजू जायसवाल की मौके पर ही हत्या कर दी. वहीं बेटी दीक्षा जायसवाल उम्र 22 वर्ष की गंभीर रूप से घायल है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बुरहानपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, अवैध संबंध में हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मुरैना में पति बना हैवान, पत्नी की हत्या कर सास को भी किया घायल, इस बात को लेकर हुआ विवाद

हमलावरों का सुराग नहीं मिला, पुलिस जांच जारी

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास रहने वालों से सुराग लगाने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. वहीं, इस वारदात को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है. व्यापारियों ने हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. ये भी साफ नहीं हो पा रहा है कि हमलावरों ने घर में लूटपाट करने के इरादे से हमला किया या फिर कोई पुरानी रंजिश है. पुलिस इस मामले में अभी केवल जांच करने का हवाला देकर किनारा काट रही है. वहीं, अभी व्यापारी की बेटी बयान देने की स्थिति में नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.