ETV Bharat / state

टीआई के केबिन में ASI ने क्यों फाड़ ली वर्दी? 7 महीने पहले घटी घटना का वीडियो अब आया सामने - Policeman torns his uniform - POLICEMAN TORNS HIS UNIFORM

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नजर आता है कि एएसआई, टीआई के केबिन में गुस्से में अपनी वर्दी फाड़ लेते हैं. इतना ही नहीं ASI अपनी टोपी और बेल्ट भी फेक देते हैं. बता दें कि ये वीडियो 7 महीने पुराना है, जो अचानक वायरल हुआ है.

POLICEMAN TORNS HIS UNIFORM
टीआई के केबिन में एसआई ने क्यों फाड़ ली थी वर्दी? (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 4:02 PM IST

सिंगरौली. वायरल वीडियो कोतवाली में थाना प्रभारी के कक्ष का बताया जा रहा है. जब इस संबंध में पड़ताल की गई तो पता चला कि 7 महीने पहले वार्ड पार्षद और लोगों के बीच कोतवाली थाने में बातचीत चल रही थी. इस दौरान एक एएसआई को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने स्वयं अपनी वर्दी फाड़ ली. बताया गया कि नाली निर्माण को लेकर नगर निगम के वार्ड 41 के गौतम बुद्ध नगर में पुलिसकर्मी व स्थानीय लोगों के बीच विवाद चल रहा था.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

क्या है वर्दी फाड़ने का मामला?

वार्ड के विवाद को लेकर नगर निगम और पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले का हल निकालने के लिए कोतवाली थाने में बैठक बुलाई थी, इस दौरान जब बहस बढ़ी तो एएसआई ने गुस्से में आकर अपनी ही वर्दी फाड़ दी. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों ने एएसआई को शांत कराया पर एएसआई ने वर्दी फाड़ने के साथ टोपी और बेल्ट निकालकर भी फेंक दिया. ये पूरा घटनाक्रम थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

एएसआई पर हो चुकी है कार्रवाई

थाने में लगे सीसीटीवी का फुटेज कैसे वायरल हुआ इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है. हालांकि, इस 7 महीने पुरानी घटना को लेकर एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने कहा, '' वायरल वीडियो में एएसआई द्वारा वर्दी फाड़े जाने की घटना सामने आ रही है, वह 7 महीने पुरानी है. कोतवाली थाने में एक बैठक के दौरान एएसआई विनोद मिश्रा ने खुद अपनी वर्दी फाड़ दी थी. इस घटना पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है.''

ASI की वेतनवृद्धि रोकी

इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, '' ये घटना पुरानी है और जब मैंने यहां ज्वॉन किया था, तब ये मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था. इसके बाद एएसआई के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की और वर्दी का अपमान करने पर उनकी एक वेतन वृद्धि को रोक दिया गया था.''

Read more -

जल्दी अमीर बनने के लिए युवक छापने लगा नकली नोट, पुलिस ने दी दबिश तो रह गई हैरान

पार्षद प्रतिनिध बोले- खुद वर्दी फाड़ी, आरोप हम पर लगाया

वर्दी फाड़े जाने की घटना के दौरान वार्ड क्रमांक-41 गौतम बुद्ध नगर की पार्षद गौरी अर्जुन गुप्ता व उनके पति व पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता उस वक्त वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा, ये गौतम बुद्ध नगर के नाली विवाद को लेकर फरवरी में थाना प्रभारी ने हमें थाने बुलाया था. इस दौरान शांति से बात चल रही थी पर एएसआई विनोद मिश्रा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर खुद ही अपनी वर्दी फाड़ ली गई और हमपर वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया था.''

सिंगरौली. वायरल वीडियो कोतवाली में थाना प्रभारी के कक्ष का बताया जा रहा है. जब इस संबंध में पड़ताल की गई तो पता चला कि 7 महीने पहले वार्ड पार्षद और लोगों के बीच कोतवाली थाने में बातचीत चल रही थी. इस दौरान एक एएसआई को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने स्वयं अपनी वर्दी फाड़ ली. बताया गया कि नाली निर्माण को लेकर नगर निगम के वार्ड 41 के गौतम बुद्ध नगर में पुलिसकर्मी व स्थानीय लोगों के बीच विवाद चल रहा था.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

क्या है वर्दी फाड़ने का मामला?

वार्ड के विवाद को लेकर नगर निगम और पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले का हल निकालने के लिए कोतवाली थाने में बैठक बुलाई थी, इस दौरान जब बहस बढ़ी तो एएसआई ने गुस्से में आकर अपनी ही वर्दी फाड़ दी. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों ने एएसआई को शांत कराया पर एएसआई ने वर्दी फाड़ने के साथ टोपी और बेल्ट निकालकर भी फेंक दिया. ये पूरा घटनाक्रम थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

एएसआई पर हो चुकी है कार्रवाई

थाने में लगे सीसीटीवी का फुटेज कैसे वायरल हुआ इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है. हालांकि, इस 7 महीने पुरानी घटना को लेकर एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने कहा, '' वायरल वीडियो में एएसआई द्वारा वर्दी फाड़े जाने की घटना सामने आ रही है, वह 7 महीने पुरानी है. कोतवाली थाने में एक बैठक के दौरान एएसआई विनोद मिश्रा ने खुद अपनी वर्दी फाड़ दी थी. इस घटना पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है.''

ASI की वेतनवृद्धि रोकी

इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, '' ये घटना पुरानी है और जब मैंने यहां ज्वॉन किया था, तब ये मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था. इसके बाद एएसआई के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की और वर्दी का अपमान करने पर उनकी एक वेतन वृद्धि को रोक दिया गया था.''

Read more -

जल्दी अमीर बनने के लिए युवक छापने लगा नकली नोट, पुलिस ने दी दबिश तो रह गई हैरान

पार्षद प्रतिनिध बोले- खुद वर्दी फाड़ी, आरोप हम पर लगाया

वर्दी फाड़े जाने की घटना के दौरान वार्ड क्रमांक-41 गौतम बुद्ध नगर की पार्षद गौरी अर्जुन गुप्ता व उनके पति व पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता उस वक्त वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा, ये गौतम बुद्ध नगर के नाली विवाद को लेकर फरवरी में थाना प्रभारी ने हमें थाने बुलाया था. इस दौरान शांति से बात चल रही थी पर एएसआई विनोद मिश्रा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर खुद ही अपनी वर्दी फाड़ ली गई और हमपर वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया था.''

Last Updated : Sep 16, 2024, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.