सिंगरौली. वायरल वीडियो कोतवाली में थाना प्रभारी के कक्ष का बताया जा रहा है. जब इस संबंध में पड़ताल की गई तो पता चला कि 7 महीने पहले वार्ड पार्षद और लोगों के बीच कोतवाली थाने में बातचीत चल रही थी. इस दौरान एक एएसआई को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने स्वयं अपनी वर्दी फाड़ ली. बताया गया कि नाली निर्माण को लेकर नगर निगम के वार्ड 41 के गौतम बुद्ध नगर में पुलिसकर्मी व स्थानीय लोगों के बीच विवाद चल रहा था.
क्या है वर्दी फाड़ने का मामला?
वार्ड के विवाद को लेकर नगर निगम और पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले का हल निकालने के लिए कोतवाली थाने में बैठक बुलाई थी, इस दौरान जब बहस बढ़ी तो एएसआई ने गुस्से में आकर अपनी ही वर्दी फाड़ दी. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों ने एएसआई को शांत कराया पर एएसआई ने वर्दी फाड़ने के साथ टोपी और बेल्ट निकालकर भी फेंक दिया. ये पूरा घटनाक्रम थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
Singrauli, Madhya Pradesh: Seven months ago, ASI Vinod Mishra removed his uniform after being threatened by BJP leader Arjun Gupta during a dispute at Kotwali police station. The incident, captured on CCTV, has resurfaced as a viral video, prompting an investigation by SP… pic.twitter.com/fpZztkunhn
— IANS (@ians_india) September 16, 2024
एएसआई पर हो चुकी है कार्रवाई
थाने में लगे सीसीटीवी का फुटेज कैसे वायरल हुआ इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है. हालांकि, इस 7 महीने पुरानी घटना को लेकर एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने कहा, '' वायरल वीडियो में एएसआई द्वारा वर्दी फाड़े जाने की घटना सामने आ रही है, वह 7 महीने पुरानी है. कोतवाली थाने में एक बैठक के दौरान एएसआई विनोद मिश्रा ने खुद अपनी वर्दी फाड़ दी थी. इस घटना पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है.''
ASI की वेतनवृद्धि रोकी
इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, '' ये घटना पुरानी है और जब मैंने यहां ज्वॉन किया था, तब ये मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था. इसके बाद एएसआई के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की और वर्दी का अपमान करने पर उनकी एक वेतन वृद्धि को रोक दिया गया था.''
पार्षद प्रतिनिध बोले- खुद वर्दी फाड़ी, आरोप हम पर लगाया
वर्दी फाड़े जाने की घटना के दौरान वार्ड क्रमांक-41 गौतम बुद्ध नगर की पार्षद गौरी अर्जुन गुप्ता व उनके पति व पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता उस वक्त वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा, ये गौतम बुद्ध नगर के नाली विवाद को लेकर फरवरी में थाना प्रभारी ने हमें थाने बुलाया था. इस दौरान शांति से बात चल रही थी पर एएसआई विनोद मिश्रा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर खुद ही अपनी वर्दी फाड़ ली गई और हमपर वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया था.''