ETV Bharat / state

सिमडेगा में सुमानी देवी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, चौंका देगी हत्या की वजह - Simdega Police Revealed Murder Case - SIMDEGA POLICE REVEALED MURDER CASE

Three murder accused arrested in Simdega.सिमडेगा पुलिस ने सुमानी देवी मर्डर केस का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे की वजह काफी चौंकाने वाली है.

Simdega Police Revealed Murder Case
सिमडेगा में महिला हत्याकांड का खुलासा करते एसडीपीओ पवन कुमार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 2:11 PM IST

सिमडेगा में महिला हत्याकांड का खुलासा करते एसडीपीओ पवन कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सिमडेगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बंगरू तेली टोली में महिला की हत्या मामले का सिमडेगा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले की विस्तृत जानकारी दी है.

आठ मई को पत्थर से सिर कुचल कर की गई थी महिला की हत्या

एसडीपीओ ने बताया कि 08 मई 2024 को सदर थाना क्षेत्र के बंगरू के तेली टोली में मजदूरी कर घर लौट रही सुमानी देवी नामक महिला की हत्या सिर कुचल कर की गई थी. शव बरामद करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ता गया हत्या के अलावा दूसरा पहलू निकलकर सामने आया. जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया.

एक अन्य महिला से रेप में आरोपी का किया था सहयोग

पुलिस की जांच में पाया गया कि दुष्कर्म में सहयोग करने के प्रतिशोध में सुमानी देवी की हत्या की गई थी. पुलिस ने जांच के क्रम में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें दुष्कर्म पीड़िता महिला और दो पुरुष शामिल हैं.

एसडीपीओ ने बताया कि सुमानी विगत एक मई को एक अन्य महिला को बहला-फुसलाकर कर अपने घर ले गई थी. जहां पहले से मौजूद सूचित टाटी नामक शख्स के साथ महिला को कमरे में बंद कर दिया था. जहां सूचित ने उक्त महिला के साथ दुष्कर्म किया था.

पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी और हत्या मामले में दंपती को किया गिरफ्तार

इसी बात के प्रतिशोध में दुष्कर्म पीड़िता के पति और दुष्कर्म पीड़िता ने ने मिलकर सुमानी देवी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में अनुसंधान के दौरान दुष्कर्म के आरोपी और हत्या में शामिल पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकर कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

सिमडेगा के पहाड़ टोली जंगल की गुफा से मिली महिला की सड़ी गली लाश, हत्या की आशंका के बाद पुलिस जांच में जुटी - Woman Body Found In Simdega

सिमडेगा में धारदार हथियार से काटकर महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Murder Of Woman In Simdega

पारा शिक्षक हत्याकांड का खुलासा, भतीजे ने की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Para Teacher Murder

सिमडेगा में महिला हत्याकांड का खुलासा करते एसडीपीओ पवन कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सिमडेगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बंगरू तेली टोली में महिला की हत्या मामले का सिमडेगा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले की विस्तृत जानकारी दी है.

आठ मई को पत्थर से सिर कुचल कर की गई थी महिला की हत्या

एसडीपीओ ने बताया कि 08 मई 2024 को सदर थाना क्षेत्र के बंगरू के तेली टोली में मजदूरी कर घर लौट रही सुमानी देवी नामक महिला की हत्या सिर कुचल कर की गई थी. शव बरामद करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ता गया हत्या के अलावा दूसरा पहलू निकलकर सामने आया. जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया.

एक अन्य महिला से रेप में आरोपी का किया था सहयोग

पुलिस की जांच में पाया गया कि दुष्कर्म में सहयोग करने के प्रतिशोध में सुमानी देवी की हत्या की गई थी. पुलिस ने जांच के क्रम में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें दुष्कर्म पीड़िता महिला और दो पुरुष शामिल हैं.

एसडीपीओ ने बताया कि सुमानी विगत एक मई को एक अन्य महिला को बहला-फुसलाकर कर अपने घर ले गई थी. जहां पहले से मौजूद सूचित टाटी नामक शख्स के साथ महिला को कमरे में बंद कर दिया था. जहां सूचित ने उक्त महिला के साथ दुष्कर्म किया था.

पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी और हत्या मामले में दंपती को किया गिरफ्तार

इसी बात के प्रतिशोध में दुष्कर्म पीड़िता के पति और दुष्कर्म पीड़िता ने ने मिलकर सुमानी देवी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में अनुसंधान के दौरान दुष्कर्म के आरोपी और हत्या में शामिल पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकर कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

सिमडेगा के पहाड़ टोली जंगल की गुफा से मिली महिला की सड़ी गली लाश, हत्या की आशंका के बाद पुलिस जांच में जुटी - Woman Body Found In Simdega

सिमडेगा में धारदार हथियार से काटकर महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Murder Of Woman In Simdega

पारा शिक्षक हत्याकांड का खुलासा, भतीजे ने की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Para Teacher Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.