ETV Bharat / state

सिलीसेढ़ झील बुझाएगी अलवर की प्यास, 35 नए नलकूपों से होगी सप्लाई, रोज मिलेगा 125 लाख लीटर अतिरिक्त पानी - 35 NEW TUBEWELL IN ALWAR CITY

अलवर शहर में अब 35 नए नलकूप बनाए जाएंगे. इससे शहर को रोजाना 125 लाख लीटर पानी अतिरिक्त मिलेगा.

water from Siliserh Lake to Alwar
सिलीसेढ़ झील बुझाएगी अलवर की प्यास (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2024, 4:23 PM IST

अलवर: जिले में लगातार गिरते भूजल स्तर के चलते शहर में पानी की समस्या व्याप्त है. इसके चलते आए दिन शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार पानी के लिए तीन से चार दिन का भी इंतजार करना पड़ता है. लेकिन अब जल्द शहरवासियों की इस समस्या का निदान होने वाला है. जिले की प्रमुख झील पर शुरू होने वाले नए नलकूपों से शहर में पानी की आपूर्ति की जाएगी. सिलीसेढ़ योजना के तहत 35 नए नलकूप से प्रतिदिन 125 लाख लीटर पानी उपलब्ध होगा. इस पानी को लगभग 21 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के द्वारा शहर में लाया जाएगा. इस योजना पर 24 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

अलवर शहर की जल समस्या के निराकरण के लिए सरकार ने करीब 24 करोड़ रुपए की सिलीसेढ़ योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत सिलीसेढ़ पर 35 नए नलकूप लगाए जाएंगे. इनसे जलदाय विभाग को प्रतिदिन करीब 125 लाख लीटर पानी मिल सकेगा. इस पानी को पाइपलाइन के द्वारा अलवर लाया जाएगा. इसके लिए सिलीसेढ़ के पास क्षेत्र में पंप हाउस व पानी की टंकी बनाई जाएगी. इस योजना के तहत मई 2025 तक पानी मिलने की उम्मीद है. वर्तमान में अलवर शहर को 281 लाख लीटर पानी प्रतिदिन मिल रहा है, जो कि पूरे शहर के लिए ना काफी है.

पढ़ें: 8 साल बाद छलकी सिलीसेढ़ झील, पाल पर जाने पर प्रशासन ने लगाई रोक - Siliserh lake overflowed - SILISERH LAKE OVERFLOWED

नए नलकूपों के शुरू होने के बाद मिलेगा अतिरिक्त पानी: अलवर शहर तक पानी लाने के लिए 35 नए नलकूप की शुरुवात के साथ ही पूरे शहर के लिए 375 नलकूप से पानी की सप्लाई जी जाएगी. जिससे शहरवासियों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा. अभी 340 नलकूपों से पानी की सप्लाई जा रही है. वहीं जलदाय विभाग के अनुसार अलवर शहर में प्रतिदिन पानी मांग 561 लाख लीटर है. लगातार पानी की आपूर्ति नहीं होने के चलते शहरवासियों को तीन से चार दिन तक भी पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है.

पढ़ें: सिलीसेढ़ बांध की कैनाल पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

जलदाय विभाग के अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि सिलीसेढ़ से अलवर पानी लाने की योजना को विभागीय मुख्यालय की ओर से मंजूरी मिल गई है. इस योजना में 24 करोड़ रुपए की लागत से सिलीसेढ़ क्षेत्र में 35 नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे. इन ट्यूबवेल के माध्यम से प्रतिदिन 125 लाख लीटर पानी उपलब्ध हो सकेगा. सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना का टेंडर जनवरी के पहले सप्ताह में खोला जाएगा. पूरा कार्य समय पर हुआ, तो इस साल की गर्मियों में शहरवासियों को पेयजल की किल्लत से काफी राहत मिल सकेगी.

सिलीसेढ़ योजना फैक्ट:

  1. वर्तमान में सिलीसेढ़ पर नलकूप -340, पानी की उपलब्धता-275 से 300 लाख लीटर
  2. नए नलकूप लगेंगे -35
  3. शहर की वर्तमान जनसंख्या - करीब 5 लाख
  4. शहर में वर्तमान में पानी की मांग - 561 लाख लीटर
  5. वर्तमान में पानी की सप्लाई - 281 लाख लीटर
  6. शहर में नल कनेक्शन -45 हजार से ज्यादा
  7. 35 नए नलकूपों से पानी का उत्पादन - 125 लाख लीटर
  8. कुल 375 नलकूपों से मिलेगा इतना पानी- 425 लाख लीटर
  9. योजना पर खर्चा- 24 करोड़ रुपए.

अलवर: जिले में लगातार गिरते भूजल स्तर के चलते शहर में पानी की समस्या व्याप्त है. इसके चलते आए दिन शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार पानी के लिए तीन से चार दिन का भी इंतजार करना पड़ता है. लेकिन अब जल्द शहरवासियों की इस समस्या का निदान होने वाला है. जिले की प्रमुख झील पर शुरू होने वाले नए नलकूपों से शहर में पानी की आपूर्ति की जाएगी. सिलीसेढ़ योजना के तहत 35 नए नलकूप से प्रतिदिन 125 लाख लीटर पानी उपलब्ध होगा. इस पानी को लगभग 21 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के द्वारा शहर में लाया जाएगा. इस योजना पर 24 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

अलवर शहर की जल समस्या के निराकरण के लिए सरकार ने करीब 24 करोड़ रुपए की सिलीसेढ़ योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत सिलीसेढ़ पर 35 नए नलकूप लगाए जाएंगे. इनसे जलदाय विभाग को प्रतिदिन करीब 125 लाख लीटर पानी मिल सकेगा. इस पानी को पाइपलाइन के द्वारा अलवर लाया जाएगा. इसके लिए सिलीसेढ़ के पास क्षेत्र में पंप हाउस व पानी की टंकी बनाई जाएगी. इस योजना के तहत मई 2025 तक पानी मिलने की उम्मीद है. वर्तमान में अलवर शहर को 281 लाख लीटर पानी प्रतिदिन मिल रहा है, जो कि पूरे शहर के लिए ना काफी है.

पढ़ें: 8 साल बाद छलकी सिलीसेढ़ झील, पाल पर जाने पर प्रशासन ने लगाई रोक - Siliserh lake overflowed - SILISERH LAKE OVERFLOWED

नए नलकूपों के शुरू होने के बाद मिलेगा अतिरिक्त पानी: अलवर शहर तक पानी लाने के लिए 35 नए नलकूप की शुरुवात के साथ ही पूरे शहर के लिए 375 नलकूप से पानी की सप्लाई जी जाएगी. जिससे शहरवासियों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा. अभी 340 नलकूपों से पानी की सप्लाई जा रही है. वहीं जलदाय विभाग के अनुसार अलवर शहर में प्रतिदिन पानी मांग 561 लाख लीटर है. लगातार पानी की आपूर्ति नहीं होने के चलते शहरवासियों को तीन से चार दिन तक भी पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है.

पढ़ें: सिलीसेढ़ बांध की कैनाल पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

जलदाय विभाग के अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि सिलीसेढ़ से अलवर पानी लाने की योजना को विभागीय मुख्यालय की ओर से मंजूरी मिल गई है. इस योजना में 24 करोड़ रुपए की लागत से सिलीसेढ़ क्षेत्र में 35 नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे. इन ट्यूबवेल के माध्यम से प्रतिदिन 125 लाख लीटर पानी उपलब्ध हो सकेगा. सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना का टेंडर जनवरी के पहले सप्ताह में खोला जाएगा. पूरा कार्य समय पर हुआ, तो इस साल की गर्मियों में शहरवासियों को पेयजल की किल्लत से काफी राहत मिल सकेगी.

सिलीसेढ़ योजना फैक्ट:

  1. वर्तमान में सिलीसेढ़ पर नलकूप -340, पानी की उपलब्धता-275 से 300 लाख लीटर
  2. नए नलकूप लगेंगे -35
  3. शहर की वर्तमान जनसंख्या - करीब 5 लाख
  4. शहर में वर्तमान में पानी की मांग - 561 लाख लीटर
  5. वर्तमान में पानी की सप्लाई - 281 लाख लीटर
  6. शहर में नल कनेक्शन -45 हजार से ज्यादा
  7. 35 नए नलकूपों से पानी का उत्पादन - 125 लाख लीटर
  8. कुल 375 नलकूपों से मिलेगा इतना पानी- 425 लाख लीटर
  9. योजना पर खर्चा- 24 करोड़ रुपए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.