सीधी: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत झाड़-फूंक के चक्कर में एक नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रही थी. वह अक्सर बड़बड़ाती रहती थी और घर छोड़कर भाग जाती थी. जिसके लिए झाड़ फूक कराया जा रहा था. आरोप है कि जब नाबालिग बेटी ठीक नहीं हुई तो पिता ने उसकी हत्या कर दी.
पिता पर बेटी की हत्या का आरोप
नाबालिग की हत्या के आरोप उसके पिता पर लगे हैं. इस मामले को लेकर बताया गया कि बच्ची कुछ दिनों से अजीबो गरीब हरकत कर रही थी. जिसके चलते उसका झाड़ फूंक से इलाज किया जा रहा था. लेकिन वह ठीक नहीं हुई और अपने आप में बड़बड़ाती रहती थी. इससे उसके पिता आक्रोशित हो गए और चिमटे से उसकी पिटाई करने लगे. जब वह घर से भागने लगी तो पत्थर से उस पर वार कर दिया, जिससे नाबालिग के सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई.
- जबलपुर में सुरक्षा कर्मियों ने युवक को मारा, फिर पेट्रोल डालकर लगाई आग
- देरी से खाना बनाने को लेकर दंपत्ति में हुआ विवाद, पति पर पत्नी की जान लेने का आरोप
मां ने थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज
इस घटना की जानकारी नाबालिग की मां को लगी, तो उसने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद एसआई आकाश राजपूत मौके पर पहुंचे और मामले की विवेचना शुरू की. वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि "16 साल की नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्ट्या बताया गया कि बच्ची पिछले 3 दिनों से कुछ बड़बड़ा रही थी. जिससे उसके पिता परेशान थे और इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया. मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है."