सीधी। राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने सीधी लोकसभा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने पहले बैठक का आयोजन किया और उसके बाद रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.जहां गाजे बाजे के साथ उन्होंने नामांकन दाखिल किया.
बीजेपी से दे चुके हैं इस्तीफा
लोकसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण अजय प्रताप सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि अभी भी वे राज्यसभा सांसद हैं और बीजेपी के कोटे से ही राज्यसभा सांसद बने थे. बीजेपी से इस्तीफे के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
आदिवासियों का मिल रहा साथ
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह को आदिवासियों का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बुधवार को आदिवासियों के साथ मिलकर विशाल जनसमूह को इकठ्ठा किया और नामांकन पत्र भर दिया. बताया जाता है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का क्षेत्र में काफी वर्चस्व है जिसकी वजह से अब क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस दोनों को कड़ी टक्कर मिल सकती है.
विकास के मुद्दे को लेकर मैदान में
नामांकन भरने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि सीधी,सिंगरौली दोनों जिले विकास की बहुत जरुरत है. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि दोनों जिलों में आज आपको इतने खपरैल के घर मिलेंगे कि पूरे देश में कहीं नहीं होंगे. यह पिछड़ेपन का एक उदाहरण है. ऐसे में विकास एक अहम मुद्दा है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के उत्थान के लिए काम करेंगे. वहीं ईवीएम और बैलेट पेपर से चुनाव होने के सवाल पर कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव हो तो ज्यादा बेहतर है. उन्होंने कहा कि उनकी किसी पार्टी के साथ लड़ाई नहीं है.