ETV Bharat / state

रीवा सीधी मोहनिया टनल में लगी भीषण आग, सबसे बड़ी सुरंग के धुएं से काला हुआ आसमान

सीधी और रीवा को जोड़ने वाली सुरंग मोहनिया टनल के अंदर से अचानक धुआं निकलने लगा. जिससे लोग दहशत में आ गए.

FIRE BROKE OUT IN BULKER VEHICLE
मोहनिया टनल में वाहन में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

सीधी: सीधी और रीवा को जोड़ने वाली सुरंग मोहनिया टनल के नाम से जानी जाती है. जहां गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे काले धुएं से पूरा टनल भर गया. देखते ही देखते लोग इधर से उधर भागते हुए दिखाई दिए. रीवा और सीधी दोनों तरफ धुएं से आसमान पट गया. दरअसल टनल के अंदर एक वाहन में आग लग गई थी. जिसके चलते ऐसी स्थिति बनी.

टनल के अंदर बल्कर वाहन में लगी आग
दरअसल, यह पूरा मामला मोहनिया टनल का है. जहां मोहनिया टनल की आखिरी छोर जो की रीवा की तरफ है, वहां अचानक बल्कर वाहन में आग लग गई. जिसकी वजह से अफरा तफरी का माहौल हो गया. धुआं भी इस कदर निकला कि लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. जानकारी लगते ही टनल के पास मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन धुआं ज्यादा होने की वजह से अंदर सांस लेने में परेशानी हो रही है.

रीवा सीधी मोहनिया टनल के अंदर निकला धुआं (ETV Bharat)

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड
वहीं पूरे मामले को लेकर मोहनिया चौकी प्रभारी सुनील पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ''दोपहर में चलते हुए बल्कर में अचानक आग लग गई. हालांकि किसी भी तरह जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है.''

Also Read:

बीच सड़क आग का गोला बनी स्कूल बस, जान पर खेल ड्राइवर ने बचाई जिंदगी, देखें वीडियो

नशे के अवैध कारोबार से ग्रामीणों में आक्रोश, शराब की वाहन में लगाई आग

सीधी के मोहनिया टनल के पास भीषण हादसा, बाइक चालकों की आमने-सामने की भिड़ंत, 2 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश की सबसे लंबी टनल
बता दें कि मोहनिया टनल मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग है. इस टनल के शुरू हो जाने से सीधी से रीवा की दूरी 7 किलोमीटर कम हो गई है. टनल के अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. सुरंग के अंदर सीसीटीवी कैमरे, पंखे और फायर-कंट्रोल सिस्टम मौजूद हैं. अत्याधुनिक लाइटिंग की फैसिलिटी भी है.

सीधी: सीधी और रीवा को जोड़ने वाली सुरंग मोहनिया टनल के नाम से जानी जाती है. जहां गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे काले धुएं से पूरा टनल भर गया. देखते ही देखते लोग इधर से उधर भागते हुए दिखाई दिए. रीवा और सीधी दोनों तरफ धुएं से आसमान पट गया. दरअसल टनल के अंदर एक वाहन में आग लग गई थी. जिसके चलते ऐसी स्थिति बनी.

टनल के अंदर बल्कर वाहन में लगी आग
दरअसल, यह पूरा मामला मोहनिया टनल का है. जहां मोहनिया टनल की आखिरी छोर जो की रीवा की तरफ है, वहां अचानक बल्कर वाहन में आग लग गई. जिसकी वजह से अफरा तफरी का माहौल हो गया. धुआं भी इस कदर निकला कि लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. जानकारी लगते ही टनल के पास मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन धुआं ज्यादा होने की वजह से अंदर सांस लेने में परेशानी हो रही है.

रीवा सीधी मोहनिया टनल के अंदर निकला धुआं (ETV Bharat)

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड
वहीं पूरे मामले को लेकर मोहनिया चौकी प्रभारी सुनील पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ''दोपहर में चलते हुए बल्कर में अचानक आग लग गई. हालांकि किसी भी तरह जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है.''

Also Read:

बीच सड़क आग का गोला बनी स्कूल बस, जान पर खेल ड्राइवर ने बचाई जिंदगी, देखें वीडियो

नशे के अवैध कारोबार से ग्रामीणों में आक्रोश, शराब की वाहन में लगाई आग

सीधी के मोहनिया टनल के पास भीषण हादसा, बाइक चालकों की आमने-सामने की भिड़ंत, 2 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश की सबसे लंबी टनल
बता दें कि मोहनिया टनल मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग है. इस टनल के शुरू हो जाने से सीधी से रीवा की दूरी 7 किलोमीटर कम हो गई है. टनल के अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. सुरंग के अंदर सीसीटीवी कैमरे, पंखे और फायर-कंट्रोल सिस्टम मौजूद हैं. अत्याधुनिक लाइटिंग की फैसिलिटी भी है.

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.