ETV Bharat / state

सीधी में ननद-भौजाई का स्कूल गेम, ससुराल में ननद कर रही मौज बदले में भाभी ले रही क्लास - ननद की जगह भाभी बनी टीचर

Bhabhi teacher place of nanad : मध्यप्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई की क्या स्थिति है, इसे देखना है तो सीधी जिले के हटवा खास स्कूल को देखा जा सकता है. यहां पर एक महिला अतिथि शिक्षक अपनी भाभी को क्लास लेने के लिए स्कूल भेजती हैं. ननद अपनी ससुराल में हैं.

Bhabhi teacher place of nanad
अतिथि शिक्षक ननद ससुराल में, भाभी ले रही क्लास
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 6:39 PM IST

अतिथि शिक्षक ननद ससुराल में, भाभी ले रही क्लास

सीधी। सीधी जिले में शिक्षा व्यवस्था की क्या हालत है, इसे इससे समझा जा सकता है कि नियुक्त शिक्षक की जगह दूसरा शिक्षक क्लास ले रहा है. मामला सीधी जिले के सिहावल अंतर्गत संकुल केंद्र हटवा खास का है. यहां अतिथि शिक्षक एक महिला है. ये महिला शिक्षक ने अपनी जगह भाभी को स्कूल भेज रही है. इस बात की जानकारी पूरे स्कूल स्टाफ को है लेकिन कोई कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है. अब जिला शिक्षा अधिकारी इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दे रहे हैं.

सीधी जिले में स्कूली शिक्षा भगवान भरोसे

सीधी जिले के जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल क्षेत्र में हटवा खास में संचालित प्राथमिक शाला मुसलमान टोला में अतिथि शिक्षक की मनमानी से गांव में रोष है. बच्चे भी अपने पैरेंट्स को इसकी जानकारी लगातार दे रहे हैं. यहां पर तैनात अतिथि शिक्षक सोनम सोनी सिर्फ कागजों में तैनात हैं. उनकी जगह पर उनकी भाभी स्कूल में क्लास लेने आती हैं. सोनम की भाभी शुभी सोनी बच्चों के पढ़ाती हैं. खास बात ये है कि सोनम सोनी अपनी ससुराल में रहती हैं. वहीं, उनकी भाभी को पढ़ाने की पात्रता नहीं है.

ALSO READ:

जिला शिक्षा अधिकारी बोले- जांच कराएंगे

बच्चों का कहना है कि पहले सोनम मैडम आती थीं. पर वह अब नहीं आती. उनकी जगह पर उनकी भाभी शुभी सोनी पढ़ाने आती हैं. इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा का कहना है कि ये मामला अभी संज्ञान में आया है. इस पूरे विषय की हम गहनता के साथ जांच कराएंगे. अतिथि शिक्षक तथा प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षक या तो स्कूल जाते नहीं और अगर ज्यादा दबाव पड़ता है तो अपनी जगह किसी को भी स्कूल भेज देते हैं.

अतिथि शिक्षक ननद ससुराल में, भाभी ले रही क्लास

सीधी। सीधी जिले में शिक्षा व्यवस्था की क्या हालत है, इसे इससे समझा जा सकता है कि नियुक्त शिक्षक की जगह दूसरा शिक्षक क्लास ले रहा है. मामला सीधी जिले के सिहावल अंतर्गत संकुल केंद्र हटवा खास का है. यहां अतिथि शिक्षक एक महिला है. ये महिला शिक्षक ने अपनी जगह भाभी को स्कूल भेज रही है. इस बात की जानकारी पूरे स्कूल स्टाफ को है लेकिन कोई कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है. अब जिला शिक्षा अधिकारी इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दे रहे हैं.

सीधी जिले में स्कूली शिक्षा भगवान भरोसे

सीधी जिले के जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल क्षेत्र में हटवा खास में संचालित प्राथमिक शाला मुसलमान टोला में अतिथि शिक्षक की मनमानी से गांव में रोष है. बच्चे भी अपने पैरेंट्स को इसकी जानकारी लगातार दे रहे हैं. यहां पर तैनात अतिथि शिक्षक सोनम सोनी सिर्फ कागजों में तैनात हैं. उनकी जगह पर उनकी भाभी स्कूल में क्लास लेने आती हैं. सोनम की भाभी शुभी सोनी बच्चों के पढ़ाती हैं. खास बात ये है कि सोनम सोनी अपनी ससुराल में रहती हैं. वहीं, उनकी भाभी को पढ़ाने की पात्रता नहीं है.

ALSO READ:

जिला शिक्षा अधिकारी बोले- जांच कराएंगे

बच्चों का कहना है कि पहले सोनम मैडम आती थीं. पर वह अब नहीं आती. उनकी जगह पर उनकी भाभी शुभी सोनी पढ़ाने आती हैं. इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा का कहना है कि ये मामला अभी संज्ञान में आया है. इस पूरे विषय की हम गहनता के साथ जांच कराएंगे. अतिथि शिक्षक तथा प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षक या तो स्कूल जाते नहीं और अगर ज्यादा दबाव पड़ता है तो अपनी जगह किसी को भी स्कूल भेज देते हैं.

Last Updated : Feb 28, 2024, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.