सीधी। जिले में अवैध नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है. जहां कोरेक्स से लेकर स्मग, गांजा और शराब तक शामिल है. पुलिस कार्यवाही भी करती है और उन्हें गिरफ्तार भी करती है लेकिन फिर भी अवैध नशे के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है. ऐसा ही एक मामला सीधी जिले से सामने आया है, जो सबको हैरान कर देने वाला है. कोरियर सर्विस के माध्यम से नशीली चीजों को मंगा कर बेचा जा रहा था.
कोरियर से ड्रग्स की तस्करी
सीधी जिला मुख्यालय से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर शहर की ऊंची हवेली में डेली बेरी कोरियर सर्विस है. जहां अवैध रूप से नशे की खरीद फरोख्त की जाती है. इस तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने सोमवार की रात ऊंची हवेली पर दबिश दी. जहां 480 नग नशीली कफ सिरप को पुलिस ने जब्त कर लिया. लेकिन पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब यह कार्य कोरियर के माध्यम से किया जाता था. जहां पहले ऑनलाइन मेडिकल फार्मा के नाम से कोरेक्स मंगवाई जाती थी. उसके बाद डेली बेरी कोरियर सर्विस में उसे रखा जाता था. फिर यहां से डिलीवरी बॉय के माध्यम से लोगों तक सप्लाई कर दिया जाता था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया.
Also Read: |
तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि ''सोमवार रात तीन आरोपियों अभिषेक शर्मा, कृष्णा पांडे और शिवांग मिश्र को अवैध नशीले कफ सिरप बेचने के आरोप में पकड़ा गया है. जिससे हम पूछताछ कर रहे हैं. वह डेली बेरी कोरियर कंपनी के माध्यम से नशीले कफ सिरप को बेच रहे थे. हमने न्यायालय में उन्हें पेश कर दिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.''