नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सब इंस्पेक्टर का शव मधु विहार थाना परिसर में स्तिथ फ्लैट से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गणेश के रूप में हुई है, जो हैदराबाद के निवासी थे और वह मधु विहार पुलिस स्टेशन में तैनात थे. वह 2019 बैच का सब इंस्पेक्टर थे और थाना परिसर में बने फ्लैट में रहते थे.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शनिवार देर रात लगभग 2 बजे गणेश के परिजनों से सूचना मिली कि उनका फोन नहीं लग रहा है और उन्हें किसी अनहोनी का संदेह है. इसके तुरंत बाद स्थानीय पुलिस एसआई के फ्लैट पर पहुंची, जो अंदर से बंद था. पुलिसकर्मियों ने खिड़की से फ्लैट के अंदर झांक कर देखा, जहां एसआई गणेश मृत अवस्था में पड़ा था और उनकी गोद में सरकारी पिस्तौल पड़ा है.
डीसीपी ने बताया की क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. साथ ही शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. इसके अलावा घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई. डीसीपी का कहना है कि शुरुआती जांच से प्रतीत हो रहा है कि एसआई गणेश ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की है.
उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, परिजनों के दिल्ली आने का इंतजार है. फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, गणेश के इस कदम से मधु विहार थाना में तैनात पुलिसकर्मी हैरान है, उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा कि आखिर गणेश ने सुसाइड क्यों किया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में व्यक्ति ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या, चार दिनों तक शव के पास रहा मौजूद, ऐसा हुआ खुलासा