ETV Bharat / state

एक प्रेम कहानी का दुखद अंत, अपने टीचर संग फेरे लेने वाली लड़की की लटकी मिली लाश, पति गिरफ्तार - Samastipur News

Teacher Student Love Marriage: बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक से शादी करने वाली श्वेता कुमारी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई. मृतका की मां ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में शिक्षक से शादी करने वाली श्वेता कुमारी की मौत
समस्तीपुर में शिक्षक से शादी करने वाली श्वेता कुमारी की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 10:22 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 10:36 PM IST

समस्तीपुरः बिहार में एक अजूबा प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ. अपने से 22 साल बड़े शिक्षक से लव मैरिज करने वाली श्वेता कुमारी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई. लड़की का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शिक्षक पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

2022 में की थी शादीः दरअसल, मामला जिले के रोसरा थाना क्षेत्र का है. महादेव मठ की रहने वाली श्वेता कुमारी को कोचिंग पढ़ाने वाले अंग्रेजी के शिक्षक संगीत कुमार से प्यार हो गया था. इसके बाद उसने अपने से 22 साल बड़े शिक्षक संगीत कुमार से दिसंबर 2022 में कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. लेकिन यह शादी मात्र 1 साल 4 महीने ही चली और श्वेता की मौत हो गई.

कमरे में लटकता मिला शवः लड़की का शव उसके कमरे में फंखे से लटकता मिला है. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या गला दबाकर कर दी गई है. परिजनों का कहना है कि जिस वक्त शादी हुई थी उस समय 5 लाख रुपए और जेवरात दिए गए थे लेकिन फिर से रुपए की डिमांड की जा रही थी. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को श्वेता कुमार ने भाई को फोन किया था.

पति पर हत्या का आरोपः फोन करने के बाद भाई श्वेता कुमारी को लाने के लिए उसके ससुराल गया था. इस दौरान शिक्षक पति उसके भाई को समक्षा-बुझाकर भेज दिया था. इसके कुछ देर बाद ही मौत की सूचना मिली. परिजनों ने शिक्षक पति पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर, इस मामले में पति संगीत कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी ने गले में फंदे लगाकार आत्महत्या कर ली है.

आरोपी पति गिरफ्तारः इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी शिक्षक पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पति से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"घटना की जानकारी मिली है. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -मुकेश कुमार, रोसरा थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः

'टीचर को भगाकर मैंने शादी की है, अब पापा दे रहे हैं धमकी'.. VIDEO में देखिए प्रेमिका की दुहाई

अब रास नहीं आता शहर, जूली के जाने के बाद लव गुरु मटुकनाथ ने दर्द में ढूंढ ली है अपनी खुशी, जानें किस हाल में हैं

समस्तीपुरः बिहार में एक अजूबा प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ. अपने से 22 साल बड़े शिक्षक से लव मैरिज करने वाली श्वेता कुमारी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई. लड़की का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शिक्षक पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

2022 में की थी शादीः दरअसल, मामला जिले के रोसरा थाना क्षेत्र का है. महादेव मठ की रहने वाली श्वेता कुमारी को कोचिंग पढ़ाने वाले अंग्रेजी के शिक्षक संगीत कुमार से प्यार हो गया था. इसके बाद उसने अपने से 22 साल बड़े शिक्षक संगीत कुमार से दिसंबर 2022 में कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. लेकिन यह शादी मात्र 1 साल 4 महीने ही चली और श्वेता की मौत हो गई.

कमरे में लटकता मिला शवः लड़की का शव उसके कमरे में फंखे से लटकता मिला है. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या गला दबाकर कर दी गई है. परिजनों का कहना है कि जिस वक्त शादी हुई थी उस समय 5 लाख रुपए और जेवरात दिए गए थे लेकिन फिर से रुपए की डिमांड की जा रही थी. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को श्वेता कुमार ने भाई को फोन किया था.

पति पर हत्या का आरोपः फोन करने के बाद भाई श्वेता कुमारी को लाने के लिए उसके ससुराल गया था. इस दौरान शिक्षक पति उसके भाई को समक्षा-बुझाकर भेज दिया था. इसके कुछ देर बाद ही मौत की सूचना मिली. परिजनों ने शिक्षक पति पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर, इस मामले में पति संगीत कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी ने गले में फंदे लगाकार आत्महत्या कर ली है.

आरोपी पति गिरफ्तारः इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी शिक्षक पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पति से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"घटना की जानकारी मिली है. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -मुकेश कुमार, रोसरा थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः

'टीचर को भगाकर मैंने शादी की है, अब पापा दे रहे हैं धमकी'.. VIDEO में देखिए प्रेमिका की दुहाई

अब रास नहीं आता शहर, जूली के जाने के बाद लव गुरु मटुकनाथ ने दर्द में ढूंढ ली है अपनी खुशी, जानें किस हाल में हैं

Last Updated : Mar 9, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.