पटनाः राजधानी पटना में फिर एक बार शटर कटवा गैंग सक्रिय हो गया है. ताजा मामला पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र का है. ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए के सोने, चांदी और डायमंड की चोरी कर ली गई. हवाई अड्डा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
पटना में शटर काटकर चोरीः घटना राजा बाजार पिलर नंबर 56 के पास की है. डायमंड गोल्ड ज्वेलरी दुकान में चोरी की गई. डायमंड गोल्ड ज्वेलरी दुकान के मालिक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार को रोजाना की तरह रात में दुकान का शटर बंदकर घर चला गया था. शुक्रवार की सुबह मार्केट के मालिक द्वारा घटना की सूचना मिली. इसके बाद आनन फानन में स्थानीय हवाई अड्डा पुलिस को इसकी सूचना दी है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसः पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है, जिसमे चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. चोरों ने अपने साथ शटर काटने वाला औजार लाया था. दुकानदार के मुताबिक फिलहाल चोरी की रकम का अनुमान नहीं लग पाया है. दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर तीन शटर को काटकर तिजोरी में रखे हीरे और सोने के जेवरात की चोरी हुई है.
"गुरुवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे. शुक्रवार की सुबह मार्केट के मालिक ने सूचना दी. इसके बाद पुलिस को बताया गया. चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है. शटर काटकर सोना, चांदी और हीरे की चोरी की गई है." -अजीत कुमार वर्मा, पीड़ित
छानबीन में जुटी पुलिसः हालिया दिनों की बात करे तो पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक साथ दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने कुछ दिन में ही इसका उद्भेदन कर लिया. चाचा भतीजा और भांजा गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. एक बार फिर गुरुवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः पटना में 'चाचा-भतीजा' गैंग के कई बदमाश गिरफ्तार, 24 से अधिक फ्लैट में चोरी का आरोप