ETV Bharat / state

श्रुति चौधरी का विपक्ष पर निशाना, बोलीं- बीजेपी में ही उज्जल भविष्य, कांग्रेस बाप-बेटे की पार्टी, जानें किसानों के दिल्ली कूच पर क्या कहा - SHRUTI CHOUDHARY ON CONGRESS

बीजेपी नेता श्रुति चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में कांग्रेस केवल बाप-बेटे की ही पार्टी है.

Shruti Choudhary On Congress
Shruti Choudhary On Congress (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 5:10 PM IST

करनाल: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी करनाल में भाजपा कर्ण कमल कार्यालय में पहुंचीं. यहां श्रुति चौधरी ने पीएम मोदी के पानीपत आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि आने वाले समय में सिर्फ बीजेपी पार्टी में ही भविष्य उज्जवल है. हरियाणा कांग्रेस केवल बाप-बेटे की पार्टी है.

'किसान हित में सरकारी योजनाएं': वहीं, किसानों के दिल्ली कूच करने पर मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. किसान हमारे प्रदेश की रीड की हड्डी है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है. डीपीटी के तहत 16 हजार करोड़ सीधे किसानों के खाते में पहुंचाया जा रहा है. पीएम द्वारा किसान हित के लिए बहुत से ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं. बहुत सारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है. सीएम द्वारा फसल के एक-एक दाने की खरीद हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके.

Shruti Choudhary On Congress (Etv Bharat)

'पानीपत से एक और ऐतिहासिक योजना का पीएम करेंगे ऐलान': वहीं, श्रुति चौधरी ने कहा कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज करनाल में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने पहुंची हैं. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएम फिर एक बार पानीपत से महिलाओं को बीमा सखी योजना की सौगात देने के लिए आ रहे हैं. जिससे महिलाओं का और उत्साह बढ़ेगा. इसी स्थान से पिछली बार पीएम मोदी ने पूरे देश के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की भी शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच पर शंभू बॉर्डर से आया बड़ा अपडेट, क्या धारा 163 रोक पाएगी अन्नदाताओं को ?

ये भी पढ़ें: भिवानी में 5 दिन से नहीं हो रही पीने के पानी की सप्लाई, 8 में से 6 मोटर पंप खराब

करनाल: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी करनाल में भाजपा कर्ण कमल कार्यालय में पहुंचीं. यहां श्रुति चौधरी ने पीएम मोदी के पानीपत आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि आने वाले समय में सिर्फ बीजेपी पार्टी में ही भविष्य उज्जवल है. हरियाणा कांग्रेस केवल बाप-बेटे की पार्टी है.

'किसान हित में सरकारी योजनाएं': वहीं, किसानों के दिल्ली कूच करने पर मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. किसान हमारे प्रदेश की रीड की हड्डी है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है. डीपीटी के तहत 16 हजार करोड़ सीधे किसानों के खाते में पहुंचाया जा रहा है. पीएम द्वारा किसान हित के लिए बहुत से ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं. बहुत सारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है. सीएम द्वारा फसल के एक-एक दाने की खरीद हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके.

Shruti Choudhary On Congress (Etv Bharat)

'पानीपत से एक और ऐतिहासिक योजना का पीएम करेंगे ऐलान': वहीं, श्रुति चौधरी ने कहा कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज करनाल में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने पहुंची हैं. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएम फिर एक बार पानीपत से महिलाओं को बीमा सखी योजना की सौगात देने के लिए आ रहे हैं. जिससे महिलाओं का और उत्साह बढ़ेगा. इसी स्थान से पिछली बार पीएम मोदी ने पूरे देश के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की भी शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच पर शंभू बॉर्डर से आया बड़ा अपडेट, क्या धारा 163 रोक पाएगी अन्नदाताओं को ?

ये भी पढ़ें: भिवानी में 5 दिन से नहीं हो रही पीने के पानी की सप्लाई, 8 में से 6 मोटर पंप खराब

Last Updated : Dec 5, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.