अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के लिंक रोड स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के स्थापना दिवस पर श्रीरामचरितमानस का पाठ किया गया. दो दिनों तक चले श्रीरामचरितमानस पाठ में दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंच कर भगवान गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान भजन संध्या सहित भंडारे का आयोजन भी किया गया. जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा.
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दूर-दूर से पहुंचे लोग: सिद्धिविनायक मंदिर में श्रीरामचरितमानस का पाठ किया गया. हारमोनियम, तबला और मंजीरे की गूंज सहित श्रीरामचरितमानस के दोहों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. इस दौरान गणेश मंदिर समिति ने भंडारे का भी आयोजन किया. श्रीरामचरितमानस पाठ शुरू होने से पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश तिवारी और अन्य लोगों के द्वारा मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया. पहले दिन पूजा अर्चना के बाद श्रीरामचरितमानस पाठ विधि विधान से शुरू किया गया. रात भर भक्तों ने भक्ति भाव से संगीतमय तरीके से श्रीरामचरितमानस के दोहों एवं छंदों का गायन किया.
भक्तिमय हुआ वातावरण: दूसरे दिन शाम हो रामायण संपन्न होने के बाद हवन यज्ञ के साथ भव्य आरती की गई. इस दौरान शंख, घंटी एवं श्लोकों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. जिसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें दूर दूर से आए भक्तों ने भजनों का गायन कर भगवान श्री राम, भोलेनाथ, गणेश सहित भगवान श्री कृष्ण के भजनों का गायन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. इस दौरान मंदिर में आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.
पढ़ें-पौराणिक बागनाथ मंदिर पर मंडराया खतरा! पीपल के पौधे जमा रहे कब्जा, धरोहर पर काई भी जमी