ETV Bharat / state

रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर से श्री राम रथ रवाना, रवि शंकर बोले- 'राम मंदिर बनने से लोगों में आस्था और विश्वास बढ़ी है' - Shri Ram Rath leaves in Patna - SHRI RAM RATH LEAVES IN PATNA

Chariot Leaves For Ram Navami: रामनवमी को लेकर पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर से श्रीराम रथ रवाना किया गया है. यह रथ लोगों के बीच पहुंचकर रामनवमी में शामिल होने को लेकर निमंत्रण देगा. मंगलवार को पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन महावीर मंदिर न्यास सचिव किशोर कुणाल ने रथ को पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

पटना में रामरथ रवाना
पटना में रामरथ रवाना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 9, 2024, 3:53 PM IST

पटना में रामरथ रवाना

पटना: पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर से रामनवमी को लेकर श्रीराम रथ रवाना किया गया है. यह रथ शहर में घूम-घूम कर लोगों के बीच पहुंचकर रामनवमी में शामिल होने के लिए निमंत्रण देगा. पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद मंत्री नितिन नवीन महावीर मंदिर न्यास सचिव किशोर कुणाल ने पूजा अर्चना कर रथ को रवाना किया.

घरों पर लगाये राम ध्वज: पत्रकारों से बातचीत के दौरान रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि रामनवमी का आज पहला दिन है. अब राम मंदिर भी बन गया लोगों के बीच आस्था और विश्वास बढ़ी है. रामनवमी को लेकर के महावीर मंदिर में भी आयोजन होता है. इस रथ के माध्यम से लोग अपने घरों पर राम ध्वज लगाए और रामनवमी के दिन डाक बंगला चौराहे पर जो आयोजन किया जाएगा उसमें भाग ले. इसलिए रथ रवाना किया गया है.

"हर साल रामनवमी के मौके पर श्री रामरथ के माध्यम से लोगों को रामनवमी के दिन पटना के डाक बंगला चौराहा पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया जाता है. श्री राम भक्तों को श्री राम चौक पहुंचने के लिए आज रथ रवाना किया गया है. यह रथ गली मोहल्ले में घूम घूम कर लोगों को शामिल होने का निमंत्रण देगा." - नितिन नवीन, मंत्री

19 अप्रैल को डाक बंगला चौराहा पर होगा कार्यक्रम: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अयोध्या में श्री राम प्रभु विराजमान हो गए हैं और पूरा देश राममय में हो गया है. इसलिए इस वर्ष रामनवमी के मौके पर दरभंगा चौराहे पर बाद विशेष आयोजन किया जाएगा. हर साल की रामनवमी से कुछ इस बार लोगों को अलग देखने को मिलेगा. 19 अप्रैल को श्री रामनवमी के मौके पर डाक बंगला चौराहे को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. अलग-अलग जगह से झांकियां निकलेगी और स्वागत डाक बंगला चौराहे पर की जाएगी.

हनुमान जी को पहनाया गया सोने का हार: महावीर मंदिर न्यास सचिव किशोर कुणाल ने कहा कि आज महावीर मंदिर में विराजमान हनुमान जी को सोने का हार और मुकुट पहनाया है. यह रथ के माध्यम से हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों को अपने घरों पर श्री राम ध्वज लगाने और रामनवमी के दिन पूजा अर्चना और डाक बंगला चौराहे पर पहुंचने का निमंत्रण देने के हरी झंडी दिखाया गया है.

"गर्मी को ध्यान में रखते हुए रामनवमी के मौके पर महावीर मंदिर के तरफ से तमाम तैयारी की जा रही है. भक्तों को महावीर जी के दर्शन और पूजा में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए लगातार बैठक की जा रही है. मेट्रो और सबवे के काम के कारण महावीर मंदिर के आसपास में चारों तरफ खुदाई है. उसको लेकर के एसपी और डीएम से लगातार बैठक की जा रही है." - किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मंदिर न्यास समिति

ये भी पढ़ें

Ram Navami 2023: भगवा रंग में डूबा पटना, तस्वीरों के जरिए देखिए रामनवमी का उत्साह

Patna News : रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर से श्री राम रथ रवाना

पटना में रामरथ रवाना

पटना: पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर से रामनवमी को लेकर श्रीराम रथ रवाना किया गया है. यह रथ शहर में घूम-घूम कर लोगों के बीच पहुंचकर रामनवमी में शामिल होने के लिए निमंत्रण देगा. पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद मंत्री नितिन नवीन महावीर मंदिर न्यास सचिव किशोर कुणाल ने पूजा अर्चना कर रथ को रवाना किया.

घरों पर लगाये राम ध्वज: पत्रकारों से बातचीत के दौरान रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि रामनवमी का आज पहला दिन है. अब राम मंदिर भी बन गया लोगों के बीच आस्था और विश्वास बढ़ी है. रामनवमी को लेकर के महावीर मंदिर में भी आयोजन होता है. इस रथ के माध्यम से लोग अपने घरों पर राम ध्वज लगाए और रामनवमी के दिन डाक बंगला चौराहे पर जो आयोजन किया जाएगा उसमें भाग ले. इसलिए रथ रवाना किया गया है.

"हर साल रामनवमी के मौके पर श्री रामरथ के माध्यम से लोगों को रामनवमी के दिन पटना के डाक बंगला चौराहा पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया जाता है. श्री राम भक्तों को श्री राम चौक पहुंचने के लिए आज रथ रवाना किया गया है. यह रथ गली मोहल्ले में घूम घूम कर लोगों को शामिल होने का निमंत्रण देगा." - नितिन नवीन, मंत्री

19 अप्रैल को डाक बंगला चौराहा पर होगा कार्यक्रम: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अयोध्या में श्री राम प्रभु विराजमान हो गए हैं और पूरा देश राममय में हो गया है. इसलिए इस वर्ष रामनवमी के मौके पर दरभंगा चौराहे पर बाद विशेष आयोजन किया जाएगा. हर साल की रामनवमी से कुछ इस बार लोगों को अलग देखने को मिलेगा. 19 अप्रैल को श्री रामनवमी के मौके पर डाक बंगला चौराहे को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. अलग-अलग जगह से झांकियां निकलेगी और स्वागत डाक बंगला चौराहे पर की जाएगी.

हनुमान जी को पहनाया गया सोने का हार: महावीर मंदिर न्यास सचिव किशोर कुणाल ने कहा कि आज महावीर मंदिर में विराजमान हनुमान जी को सोने का हार और मुकुट पहनाया है. यह रथ के माध्यम से हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों को अपने घरों पर श्री राम ध्वज लगाने और रामनवमी के दिन पूजा अर्चना और डाक बंगला चौराहे पर पहुंचने का निमंत्रण देने के हरी झंडी दिखाया गया है.

"गर्मी को ध्यान में रखते हुए रामनवमी के मौके पर महावीर मंदिर के तरफ से तमाम तैयारी की जा रही है. भक्तों को महावीर जी के दर्शन और पूजा में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए लगातार बैठक की जा रही है. मेट्रो और सबवे के काम के कारण महावीर मंदिर के आसपास में चारों तरफ खुदाई है. उसको लेकर के एसपी और डीएम से लगातार बैठक की जा रही है." - किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मंदिर न्यास समिति

ये भी पढ़ें

Ram Navami 2023: भगवा रंग में डूबा पटना, तस्वीरों के जरिए देखिए रामनवमी का उत्साह

Patna News : रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर से श्री राम रथ रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.