बेमेतरा: नौकरी की चाह रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी पहल की शुरुआत बेमेतरा से हुई है. बेमेतरा विधायक दीपेश साहू की पहल पर छात्रों को अब फ्री में कोचिंग दी जाएगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए श्री राम एकेडमी निशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है. सेंटर के जरिए छात्रों को फ्री में परीक्षाओं की तैयारी शिक्षकों के द्वारा कराई जाएगी. शनिवार को डिप्टी सीएम अरुण साव ने कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि छात्रों की मदद के लिए ये प्रयास सराहनीय है.
फ्री में मिलेगी छात्रों को कोचिंग: डिप्टी सीएम ने कहा कि ये अच्छी पहल है. इस पहल से गरीब छात्रों को पढ़ने में मदद मिलेगी. यहां से तैयारी करने वाले छात्र बड़े बड़े पदों पर जाकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. बेमेतरा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान नहीं के बराबर हैं. ऐसे में इस तरह के संस्थान की शुरुआत होने से युवाओं को एक बेहतर मौका मिलेगा. पहले यहां के छात्र शहर जाकर तैयारी करते हैं. यहीं पर कोचिंग सुविधा मिलने से अब छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
बेमेतरा विधायक ने अच्छी पहल की शुरुआत की है. एकेडमी के जरिए छात्रों को कोचिंग का मौका मिलेगा. अनुभवी शिक्षकों की मदद से ये छात्र आगे जाकर सफल होंगे. :अरुण साव, डिप्टी सीएम
बारदाने की नहीं होगी कमी: मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बारदाने की कमी नहीं होगी. धान खरीदी के दौरान पर्याप्त मात्रा में हमारे पास बारदाने हैं. प्रशासन बारदाने की जो थोड़ी बहुत कमी है उसको लेकर अलर्ट है. धान खरीदी सही तरीके से हो इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जााएगी.