ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही ईदगाह के मुख्य पक्षकार ने सैनी थाने में दर्ज कराए बयान - Shri Krishna Birthplace Mathura

श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद (SHRI KRISHNA BIRTHPLACE MATHURA) के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय ने कौशांबी के सैनी कोतवाली पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराए हैं. आशुतोष पांडेय का आरोप है कि उनको फोन पर पाकिस्तान से जान माल की धमकी दी गई है.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 1:46 PM IST

श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय.

मथुरा : श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय ने कौशांबी के सैनी कोतवाली पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि अब भी उनको धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. जान से मारने की धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है.


मथुरा के वृंदावन महेश्वर धाम निवासी आशुतोष पांडेय श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष हैं. वे श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही ईदगाह के मुख्य पक्षकार भी हैं. 20 मार्च को आशुतोष दिल्ली से हाईकोर्ट इलाहाबाद पैरवी के लिए आए थे. रास्ते में उनको फोन पर पाकिस्तान से आए कॉल से उनको धमकी दी गई थी. सीधे-सीधे केस वापस लेने के लिए कहा गया था और केस वापस नहीं लेने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. कॉल के दौरान देवी देवताओं और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के बार में भी अशब्द बोला गया था. व्हाट्सएप पर कई वीडियो व आर्डियो भी डाला गया था. आशुतोष पांडेय ने मामले में सैनी कोतवाली में रात में ही मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में सैनी पुलिस ने मंगलवार को मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय को 170 CRPC के तहत बुलाया था. जिसमें उनका बयान दर्ज किया गया. बयान दर्ज होने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्म भूमि Vs शाही ईदगाह केस के मुख्य पक्षकार आशुतोष पाण्डेय को पाकिस्तान से मिली बम से उड़ाने की धमकी

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मामले में अब 17 अप्रैल को होगी सुनवाई

श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय.

मथुरा : श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय ने कौशांबी के सैनी कोतवाली पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि अब भी उनको धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. जान से मारने की धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है.


मथुरा के वृंदावन महेश्वर धाम निवासी आशुतोष पांडेय श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष हैं. वे श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही ईदगाह के मुख्य पक्षकार भी हैं. 20 मार्च को आशुतोष दिल्ली से हाईकोर्ट इलाहाबाद पैरवी के लिए आए थे. रास्ते में उनको फोन पर पाकिस्तान से आए कॉल से उनको धमकी दी गई थी. सीधे-सीधे केस वापस लेने के लिए कहा गया था और केस वापस नहीं लेने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. कॉल के दौरान देवी देवताओं और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के बार में भी अशब्द बोला गया था. व्हाट्सएप पर कई वीडियो व आर्डियो भी डाला गया था. आशुतोष पांडेय ने मामले में सैनी कोतवाली में रात में ही मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में सैनी पुलिस ने मंगलवार को मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय को 170 CRPC के तहत बुलाया था. जिसमें उनका बयान दर्ज किया गया. बयान दर्ज होने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्म भूमि Vs शाही ईदगाह केस के मुख्य पक्षकार आशुतोष पाण्डेय को पाकिस्तान से मिली बम से उड़ाने की धमकी

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मामले में अब 17 अप्रैल को होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.