सागर। सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए जाना जाता है. इसी कड़ी में सागर से बीजेपी की संसद लता वानखेड़े ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण और शिव पुराण कथा का आयोजन कराया है. गृहस्थ संत ब्रह्मलीन पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के शिष्य महंत पंडित केशव गिरी महाराज द्वारा महायज्ञ संपन्न कराया जा रहा है. प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण के कार्यक्रम के साथ शिव पुराण की कथा होती है. शिव पुराण की कथा के दौरान भक्तगण भगवान शिव की लीलाएं सुन भावविभोर हो रहे हैं. जब भगवान शंकर की आराधना में भजन होते हैं तो सांसद लता वानखेड़े भी आमजनों की तरह भजनों पर झूमती नजर आती हैं.
धार्मिक कार्यक्रमों में लता वानखेड़े की विशेष रुचि
मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और सागर की सांसद लता वानखेड़े धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि लेती हैं. पिछले 3 साल से वह सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और शिव पुराण कथा का आयोजन करती हैं. संसद सत्र के दौरान व्यस्तता के बाद भी उन्होंने शिवलिंग निर्माण और शिव पुराण कथा का आयोजन कराया है. गृहस्थ संत ब्रह्मलीन पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के परम शिष्य महंत पंडित केशव गिरी महाराज द्वारा ये आयोजन संपन्न किया जा रहा है. प्रतिदिन सुबह से शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम होता है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शिवलिंग निर्माण करते हैं. इसके बाद शिव पुराण की कथा पंडित केशव गिरी महाराज द्वारा सुनाई जाती है.
ये खबरें भी पढ़ें... महाकाल के महाप्रसाद की सावन में बढ़ी डिमांड, 5 दिन में करोड़ों के बिके लड्डू हजार शिवलिंग से बना एक शिवलिंग, जानिए- सीहोर के सहस्त्रलिंगेश्वर मंदिर का इतिहास और महिमा |
पंडित केशव गिरी महाराज सुना रहे हैं शिवमहापुराण
पंडित केशव गिरी महाराज द्वारा सुनाई जा रही कथा के दौरान भगवान शिव से जुड़े प्रसंग सुनकर श्रृद्धालु भक्ति भाव में लीन हो जाते हैं. कथा के दौरान जब शिव के भजन होते हैं तो शिव की महिमा को भजनों में सुनकर भक्तगण भावविभोर हो जाते हैं. ऐसा ही हाल बीजेपी की सांसद लता वानखेड़े का होता है. भगवान शिव के भजनों के दौरान लता वानखेड़े शिव की भक्ति में झूमती नजर आती हैं. सांसद को शिव की भक्ति में झूमता देख अन्य लोग भी भावविभोर हो जाते हैं.