नई दिल्ली: साउथ डिस्ट्रिक्ट के कोटला मुबारकपुर, डिफेंस कॉलोनी और लोधी कॉलोनी थाना की ज्वाइंट पुलिस टीम ने एक करोड़ चोरी के मामले का खुलासा करते हुए मास्टर माइंड शोरूम कैशियर को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कैशियर की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है.
डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार 27 फरवरी को वारदात हुई थी. पुलिस को कॉल करके बताया गया था कि साउथ एक्स के एक नामी शोरूम के कैशियर को एक करोड़ रुपए डिफेंस कॉलोनी के बैंक में जमा करने के लिए भेजा गया था. लेकिन ना तो कैश जमा हुआ और ना ही उसका कुछ पता चल रहा. मोबाइल भी उसका स्विच ऑफ आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगाना शुरू किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का भी गठन किया गया.
टीम को जांच के दौरान कैश लेकर फरार हुए आरोपी के रूट के बारे में पता चला. जिसके बाद पुलिस ने सरिता विहार और नेहरू प्लेस इलाके में छापा मारा. इस दौरान पुलिस सचिन यादव के बारे में पता लगाने में कामयाब हुई. गिरफ्तार आरोपी से ही फरार आरोपी ऋषभ ने पहले संपर्क किया था. शुरू में उसने तो पुलिस को इधर-उधर घुमाया, बाद में फिर उसने बताया कि ऋषभ अपनी पत्नी को लेकर देहरादून भाग गया है.
पुलिस को पता चला कि आरोपी ऋषभ ने प्रहलादपुर में अपने चाचा के यहां मोटी रकम छोड़ दिया है और ढाई लाख लेकर देहरादून चला गया. पुलिस टीम विश्वकर्मा कॉलोनी पहुंची और वहां से 91 लाख 19,500 बरामद कर लिया. वहीं, जब हिरासत में लिए गए सचिन यादव से इंटरनेट कॉलिंग कराया गया तो पता चला कि ऋषभ देहरादून से गुजरात ट्रेन से जा रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने राजस्थान के भरतपुर जंक्शन पर उसे दबोच लिया. ऋषभ के पास से 1,26,500 बरामद किए गए. जबकि पत्नी से 1 लाख बरामद किए गए.
- ये भी पढ़ें: करोड़ों रुपए हड़पने के लिए मुंशी ने बनाई थी फर्जी लूट की योजना, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी जप्त कर लिया है. ऋषभ कुमार बिहार के पूर्णिया का रहने वाला है, लगभग 7 - 8 महीना पहले ही साउथ एक्स के शोरूम पर कैशियर के रूप में काम करना शुरू किया था. इसका दोस्त सचिन हर्बल मेडिसिन सप्लाई का काम करता है. जबकि ऋषभ का चाचा आकाश एक फार्म हाउस में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है.