धौलपुर. बुधवार को संतर रोड पर हुई फायरिंग की वारदात के बाद शहर के व्यापारियों में गुरुवार को आक्रोश भड़क गया. बाजार में प्रदर्शन करते हुए व्यापारी एसपी ऑफिस पहुंचे. एसपी कार्यालय का घेराव कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. एसपी को ज्ञापन देकर व्यापारियों ने जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के साथ फायरिंग के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
प्रदर्शन करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि निहालगंज थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार तीन फायरिंग की वारदातें हुई हैं. जिसके साथ ही जगह-जगह चोरी की वारदातें भी लगातार हो रही हैं. जिनसे व्यापारी वर्ग खासा परेशान है. व्यापारियों ने बताया कि बुधवार को लड़कियां छेड़ने की शिकायत से नाराज बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर फायरिंग की. फायरिंग के बाद दुकानदारों ने हिम्मत दिखाते हुए दो बदमाशों को अवैध हथियार के साथ पकड़ लिया. इसके बावजूद पुलिस ने व्यापारियों के खिलाफ ही हत्या के प्रयास में मामला दर्ज किया है.
पढ़ें: शोरूम पर फायरिंग, दुकानदारों ने मिलकर दबोचा दो बदमाशों को, कट्टा किया बरामद
कल हुई घटना के बाद गुरुवार को फिर से व्यापारियों में आक्रोश भड़क गया. शहर में प्रदर्शन करते हुए व्यापारी एसपी कार्यालय पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रोष व्यक्त किया है. एसपी से मुलाकात कर व्यापारियों ने कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए एक ज्ञापन प्रेषित किया है. मामले में एसपी मनोज कुमार ने व्यापारियों से मुलाकात के बाद बताया कि शहर में गश्त व्यवस्था को प्रभावी किया जा रहा है. एसपी ने मौके पर मौजूद सीओ सिटी सुरेश सांखला को बदमाशों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के साथ दबिश देने के निर्देश दिए हैं.