बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां बोर्ड परीक्षा में डमी कैंडिडेट पकड़ा गया है. पूगल थाना क्षेत्र के पहलवान का बेरा स्कूल में 12वीं कक्षा की चल रही परीक्षाओं के दौरान एक डमी कैंडिडेट के द्वारा परीक्षा देते हुए पकड़े जाने का मामला सामने आया है. पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि पहलवान का बेरा स्कूल में 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थी सवाई राम की जगह परीक्षा दे रहे युवक विष्णु विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
तीसरी बार में पकड़ा गया विष्णु विश्नोई : जानकारी के मुताबिक परीक्षार्थी सवाई राम की जगह विष्णु तीसरा पेपर दे रहा था. इससे पहले सवाई राम की जगह विष्णु दो पेपर पहले दे चुका था, लेकिन पकड़ में नहीं आया. बताया जा रहा है कि तीसरा पेपर देने आए विष्णु को लेकर किसी ने शिकायत की थी. जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर मौजूद शिक्षक ने उसकी जांच की और इस दौरान उन्हें शक हुआ. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
पढ़ें : 12वीं बोर्ड परीक्षा: एक डमी कैंडिटेट और 16 पन्नों की नकल सामग्री के साथ परीक्षार्थी पकड़ा
पुलिस कर रही पूछताछ : पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि फिलहाल विष्णु से पूछताछ की जा रही है और उसका सवाई राम से क्या परिचय है, उसको लेकर भी जांच की जा रही है. जो जानकारी सामने आएगी उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.