मोतिहारीः अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर पूर्वी चंपारण जिला राममय हो गया है. हर धार्मिक स्थान की साफ-सफाई की जा रही है. सार्वजनिक स्थलों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को मोतिहारी में शोभायात्रा निकाली गई. कोलकाता से तैयार होकर आई भगवान श्रीराम की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकली गई.
भारत में रामराज्य आयाः इस शोभायात्रा का नेतृत्व सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में रामराज्य आया है. सांसद ने लोगों से 22 जनवरी को घरों में पूजा-अर्चना करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन होगा. प्रभु श्रीराम आ रहे हैं.
"अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज शोभायात्रा निकाली गयी है. कोलकाता से बनकर आई श्रीराम की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा छतौनी से चलकर शहर में भ्रमण करने के बाद के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंची. 22 जनवरी को प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी और रामकथा पार्क का शिलान्यास किया जाएगा." - राधामोहन सिंह, भाजपा सांसद
जय श्रीराम के जयकारे से इलाका गुंजायमानः भगवान श्रीराम की प्रतिमा के साथ निकला शोभायात्रा छतौनी के बौधी माई स्थान से चलकर गांधी चौक, गाजा गद्दी चौक, ज्ञानबाबू चौक, हेनरी बाजार होते हुए हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंची. शोभायात्रा में शामिल लोगों के हाथों में भगवा झंडा लहरा रहा था. डीजे की धुन पर जमकर नाचते-गाते और आतिशबाजी करते लोग चल रहे थे. भगवान श्रीराम के जयकारे से पूरा शहर गूंज रहा था.
यह भी पढ़ेंः बेतिया में निकली शोभा यात्रा, संजय जायसवाल और पूर्व डिप्टी सीएम ने किया नेतृत्व