साहिबगंज: देश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. आज अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अनुष्ठान हुआ. पूरे देश में उत्सह का माहौल है. लोग अपने-अपने तरीके से इस उत्सव को मना रहे हैं. इसी क्रम में साहिबगंज में शोभा यात्रा निकाली गई.
गौरतलब है अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुआ. जिसमें देश और दुनिया के गणमान्य लोग शामिल हुए. इसी उपलक्ष्य में साहिबगंज में लोगों ने गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली, यात्रा में शामिल लोग खुशी से नाच गा रहे थे. श्रद्धालु गंगा जल कलश में भरकर मंदिर में स्थापित कर रहे हैं. जिला के हर मंदिर में लोग हवन कर श्री राम नाम का जाप कर रहे हैं. कुछ लोग झाल, ढोलक बजाकर प्रभु राम नाम का स्मरण कर रहे हैं.
महिलाएं भगवा वस्त्र धारण कर हाथ में पताका लेकर जश्न मना रही हैं, जिला के भरतिया कालोनी में श्री राम मंदिर का स्वरुप का मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर में प्रभु राम को बैठाया गया है. जो लोग अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं वे लोग हजारों की संख्या में पहुंचकर श्री राम का दर्शन कर रहे हैं. हर दिन सुबह शाम आरती और राम कथा का आयोजन किया जा रहा है.
जिला के हर प्रखंड की गली महावीरी पताका से पट चुकी है. फुलों की मांग बढ़ गई है. मंदिरों में घर को सजाने के लिए लोग व्यस्त हैं. प्रसाद के रूप में लड्डू की खपत बढ़ गई है. लोग अपने अपने तरीके से प्रभु श्री राम का स्वागत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः
साहिबगंज के इस राम मंदिर में 70 साल से जल रहा है अखंड दीपक, राम कथा और कीर्तन का आयोजन
अयोध्या में रामोत्सव से पहले राममय हुई रांची, आकर्षक झांकियों के संग नगर भ्रमण पर निकले श्रद्धालु
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सजाया गया बासुकीनाथ मंदिर, कई धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन