दरभंगाः बिहार के दरभंगा में फर्जी वोटर को छुड़ाने के मामले में एसएसपी ने SHO को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए SIT की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई की जानकारी एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने दी.
4 आरोंपियों की गिरफ्तारीः एसएसपी ने बताया कि मधुबनी लोकसभा के जाले विधानसभा में फर्जी मतदान के आरोपी तीन युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. उसे जबरन छुड़ाने के मामले में गठित एसआइटी ने देउरा बंधौली व छोटी महुली से दो लोगों को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया है. बुधवार की रात मनसा और गाजी मोहल्ले से दो लोगों को पकड़ा गया था.
"जो 4 लोगों को पकड़ा गया था उसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद कुछ असमाजिक तत्वों ने उसे जबरन छुड़ा लिए थे. इस मामले में 24 नामजद FIR और अन्य अज्ञात के ऊपर FIR हुई है. इस मामले में अभी तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. डीएसपी सदर-2 के द्वारा जांच रिपोर्ट पर SHO को सस्पेंड कर दिया गया है. SIT छापेमारी की जा रही है." -जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा
SIT कर रही छापेमारीः गिरफ्तार आरोपितों में देवरा-बंधौली गांव निवासी नामजद आरोपी मो. शहनवाज आलम, पिता मो. अब्दुल रहीम और अप्राथमिकी अभियुक्त छोटी महली गांव निवासी मो. इस्तेयाक उर्फ टुन्नू, पिता सफी अहमद शामिल है. शुक्रवार को दोनों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दरभंगा एसएसपी के आदेश पर गठित SIT छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला? बताते चलें कि 20 मई को मधुबनी लोकसभा चुनाव के दौरान फर्जी मतदान के प्रयास में देउरा बंधौली से गिरफ्तार तीन युवती व एक युवक को जाले थाना परिसर लाया गया था. इसके बाद काफी संख्या में लोग पहुंचकर पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते जबरन आरोपी को छुड़ा लिए थे. इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष के बयान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 24 ज्ञात व 130 से अधिक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.