भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल चौधरी अब विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनका विवाह भोपाल के जाने-माने डॉक्टर की पोती रिद्धी जैन से होने जा रहा है. कुणाल और रिद्धी दोनों अमेरिका में साथ पढ़ते थे. तभी से दोनों एक दूसरे को पंसद करते थे. इसकी खबर दोनों परिवारों को पहले से ही थी, जिसके बाद अब कुणाल और रिद्धी की सगाई कर दी गई. सगाई कार्यक्रम में दोनों परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए. सगाई के बाद शिवराज परिवार में खुशी का माहौल है.
अमेरिका में हुआ प्यार अब होगी लव मैरिज
कुणाल चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे हैं. उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन अमेरिका से की थी. 2015 से 2018 के बीच न्यूयार्क अमेरिका के रटगर्स बिजनेस स्कूल और फिर एनवाईयू स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से हायर एजुकेशन के दौरान उनकी मुलाकात रिद्धी से हुई. वे भी उनके साथ ही पढ़ती थीं. इसी दौरान दोनों की दोस्तों प्यार में बदलती चली गई. बताया जाता है कि दोनों ही परिवार वालों को इसकी जानकारी पहले से थी. बाद में परिवार ने दोनों को विवाह बंधन में बांधने का निर्णय किया. इसके बाद शिवराज के छोटे बेटे और रिद्धी जैन का सगाई समारोह कर दिया गया. सगाई समारोह शिवराज सिंह चौहान उनकी पत्नी साधना सिंह, बड़े बेटा कार्तिकेय के अलावा इंदरमल जैन और उनके निकट संबंधियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ.
कौन बनेंगे शिवराज के समधी
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की सगाई भोपाल के जाने माने डॉक्टर इंदरमल जैन की पोती से हुई है. निशात कॉलोनी में रहने वाले आईएम जैन के बेटे संदीप जैन हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समधी बनने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बेदह करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में यह रोका कार्यक्रम किया गया है.
भोपाल में बिजनेस करते हैं कुणाल चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनेजिंग पार्टनर हैं. उनकी कंपनी भोपाल और आसपास के शहरों में दूध, घी, पनीर, लस्सी जैसे दुग्ध उत्पाद और पानी की सप्लाई करती है. 2017 में बड़ा इंवेस्टमेंट कर यह डेयरी विदिशा में खोली गई थी.