भोपाल/नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को 11 बजे से शुरू हुआ. सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री सहित सांसद चुने गए नेताओं ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. लोकसभा की सदस्यता की शपथ दो दिन तक चलेगा. पहले दिन एमपी के पूर्व सीएम व विदिशा से सांसद चुने गए शिवराज सिंह चौहान ने भी संसद की सदस्यता की शपथ ली. नई दिल्ली के नए संसद भवन में प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि मेहताब ने शिवराज सिंह को 18वीं लोकसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई.
18वीं लोकसभा के संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करना मेरे लिए गौरव का अवसर है।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 24, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी विकसित भारत के विराट संकल्पों को सिद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। pic.twitter.com/cykvr1I9uO
संसद में शिवराज को मिली दूसरे लाइन की पहली सीट
लोकसभा चुनाव के बाद परंपरा के मुताबिक राष्ट्रपति द्वारा नामित अस्थाई अध्यक्ष भर्तृहरि मेहताब ने पद ग्रहण किया. इसके बाद सदन में राष्ट्रगान हुआ, फिर बधाईयों को आदान-प्रदान हुआ. लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने नव निर्वाचित सांसदों की सूची पटल पर रखी. फिर नव निर्वाचित सांसदों के शपथ की प्रक्रिया शुरू हुई. संसद पहुंचते ही शिवराज सिंह चौहान का डंका बजा, क्योंकि सदन में सांसद शिवराज सिंह चौहान को दूसरे लाइन की पहले नंबर की सीट मिली है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवराज का कद बढ़ा है. एमपी की सियासत से केंद्र की राजनीति में उतरे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की लोकप्रियता और वर्चस्व और बढ़ा ही है. लोकसभा का यह सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान कुल 8 बैठक होगी. इसी बीच स्पीकर का भी चुनाव होगा.
![SHIVRAJ GOT 1ST SEAT IN 2ND ROW](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-06-2024/21785208_sa.jpg)
यहां पढ़ें... ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली सांसद पद की शपथ, हनुमान जी के दर्शन के बाद शुरू करेंगे ये कार्य किसानों को टकाटक रिच बनाने का प्लान, शिवराज सिंह चौहान का देश का कृषि मॉडल चेंज करने का ऐलान |
शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया और दूसरे नव निर्वाचित सांसदों ने भी सदस्यता ग्रहण की. गौरतलब है कि विदिशा लोकसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख 20 हजार 868 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है. शिवराज सिंह चौहान लगातार 6 बार विधायक और 6 बार सांसद रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में जगह मिली. प्रधानमंत्री मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को सबसे प्रमुख कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी. वहीं पद संभालते ही शिवराज एक्शन मोड में नजर आए.