ETV Bharat / state

शिवराज सिंह चौहान के पौधरोपण अभियान को पूरे हुए 3 साल, इस दौरान 3 हजार से ज्यादा पौधे रोपे

Shivraj Plantation Campaign : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पौधरोपण अभियान के 3 साल पूरे हो गए. इस दौरान उन्होंने 3 हजार से ज्यादा पौधे लगाए हैं. मंगलवार को पौधरोपण के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Shivraj Plantation Campaign
शिवराज सिंह के पौधरोपण अभियान को पूरे हुए 3 साल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 4:21 PM IST

शिवराज सिंह के पौधरोपण अभियान को पूरे हुए 3 साल

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान रोजाना पौधरोपण करते हैं. उनकी इस मुहिम को आज मंगलवार को 3 साल पूरे हो गए. इस मौके पर भोपाल में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों न हिस्सा लिया. शिवराज सिंह ने कहा कि उनके इस प्रयास से लोग पर्यावरण को लेकर जागरूक हो रहे हैं. बता दें कि 3 साल पहले शिवराज सिंह ने पौधरोपण की शुरुआत अमरकंटक में नर्मदा के किनारे की थी और उन्होंने संकल्प लिया था कि रोजाना पौधरोपण करेंगे. उसके बाद वह रोजाना एक पौधा लगाते हैं.

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज के साथ कई वर्गों के नागरिक

इस मौके पर शिवराज सिंह ने कहा कि पर्यावरण को लेकर लोगों को जोड़ने का इससे बेहतर तरीका कोई नहीं हो सकता. सोमवार को पौधरोपण करने के दौरान उनके साथ पर्यावरणविद् अनिल प्रकाश जोशी सहित कई गणमान्य शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई मंत्री मौजूद रहे. बता दें कि शिवराज सिंह ने नागरिकों के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में 108 पौधे लगाए हैं. शिवराज का कहना है कि उन्होंने तीन संकल्प लिए हैं. इनमें एक संकल्प प्रकृति बचाने का अभियान का है.

ALSO READ:

मध्यप्रदेश के अलावा 16 राज्यों में किया पौधरोपण

शिवराज सिंह ने बताया कि बीते 3 साल में उन्होंने 3238 पौधे लगाए हैं. इसके साथ ही लाखों लोग इस अभियान से जुड़े हैं. बता दें कि शिवराज ने 16 से अधिक राज्यों में पौधे लगाए हैं. मध्यप्रदेश के अलावा, उत्तराखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, त्रिपुरा, कर्नाटक, पांडूचेरी, उड़ीसा, गोवा, गुजरात, केरल में भी शिवराज ने पौधरोपण किया. खास बात ये है कि शिवराज के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई राष्ट्रों के प्रमुखों ने भी पौधरोपण किया है.

शिवराज सिंह के पौधरोपण अभियान को पूरे हुए 3 साल

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान रोजाना पौधरोपण करते हैं. उनकी इस मुहिम को आज मंगलवार को 3 साल पूरे हो गए. इस मौके पर भोपाल में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों न हिस्सा लिया. शिवराज सिंह ने कहा कि उनके इस प्रयास से लोग पर्यावरण को लेकर जागरूक हो रहे हैं. बता दें कि 3 साल पहले शिवराज सिंह ने पौधरोपण की शुरुआत अमरकंटक में नर्मदा के किनारे की थी और उन्होंने संकल्प लिया था कि रोजाना पौधरोपण करेंगे. उसके बाद वह रोजाना एक पौधा लगाते हैं.

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज के साथ कई वर्गों के नागरिक

इस मौके पर शिवराज सिंह ने कहा कि पर्यावरण को लेकर लोगों को जोड़ने का इससे बेहतर तरीका कोई नहीं हो सकता. सोमवार को पौधरोपण करने के दौरान उनके साथ पर्यावरणविद् अनिल प्रकाश जोशी सहित कई गणमान्य शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई मंत्री मौजूद रहे. बता दें कि शिवराज सिंह ने नागरिकों के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में 108 पौधे लगाए हैं. शिवराज का कहना है कि उन्होंने तीन संकल्प लिए हैं. इनमें एक संकल्प प्रकृति बचाने का अभियान का है.

ALSO READ:

मध्यप्रदेश के अलावा 16 राज्यों में किया पौधरोपण

शिवराज सिंह ने बताया कि बीते 3 साल में उन्होंने 3238 पौधे लगाए हैं. इसके साथ ही लाखों लोग इस अभियान से जुड़े हैं. बता दें कि शिवराज ने 16 से अधिक राज्यों में पौधे लगाए हैं. मध्यप्रदेश के अलावा, उत्तराखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, त्रिपुरा, कर्नाटक, पांडूचेरी, उड़ीसा, गोवा, गुजरात, केरल में भी शिवराज ने पौधरोपण किया. खास बात ये है कि शिवराज के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई राष्ट्रों के प्रमुखों ने भी पौधरोपण किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.