ETV Bharat / state

किसानों का बंपर फायदा, खरीफ की 14 फसलों पर सरकार ने बढ़ाया MSP, शिवराज सिंह ने कहा धांसू फैसला - MSP increased On 14 Kharif Crops - MSP INCREASED ON 14 KHARIF CROPS

केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. खरीफ की 14 फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दी गई.

MSP INCREASED ON 14 KHARIF CROPS
खरीफ की 14 फसलों पर सरकार ने बढ़ाया MSP (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 9:55 PM IST

भोपाल/नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्रालय संभालते ही एक्शन मोड में नजर आए. विभागों का बंटवारा होते ही जहां शिवराज ने तुरंत अधिकारियों को बुलाकर बैठक की थी और किसानों के हित में काम करने की बात कही थी. वहीं अब बुधवार को किसानों के लिए नई खुशखबरी है. मोदी कैबिनेट ने खरीफ की 14 फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित खरीफ की 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी गई.

14 फसलों पर एमएसपी को मंजूरी

हालांकि कैबिनेट बैठक की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता कर दी. जिसमें बताया गया कि खरीफ सीजन के लिए कैबिनेट ने 14 फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दी है. धान के लिए नया एमएसपी 2,300 रुपये प्रति क्विंटल है, जो पिछले मूल्य से 117 रुपये अधिक है. कपास के लिए एमएसपी में 501 रुपये की वृद्धि की गई है." केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसमें किसानों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया है."

शिवराज बोले-किसानों को मिलेगा उपज का लाभकारी मूल्य

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री शिवराज ने लिखा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार अन्नदाताओं के सम्मान और कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है. आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ सीजन 2024-25 के लिए 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. एमएसपी में सबसे महत्वपूर्ण बढ़ोतरी तिलहन और दालों के लिए की गई है. धान फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 117 रुपये की वृद्धि के साथ 2300 रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा.'

यहां पढ़ें...

एमपी सरकार का किसानों को बंपर बोनस का वादा, सीएम मोहन यादव का ऐलान, नहीं बंद होगी फायदे वाली स्कीम्स

सरकार पहली कैबिनेट मीटिंग में बढ़ाएगी फसलों की MSP! मध्य प्रदेश में इन फसलों पर बोनस और रेट बढ़ेंगे

इन फसलों पर बढ़ाई गई एमएसपी

  1. ज्वार के लिए एमएसपी 3,371 रुपए प्रति क्विंटल
  2. रागी के लिए एमएसपी 2,490 रुपए प्रति क्विंटल
  3. बाजरा के लिए एमएसपी 2,625 रुपए प्रति क्विंटल
  4. मक्का के लिए एमएसपी 2,225 रुपए प्रति क्विंटल
  5. मूंग के लिए एमएसपी 8,682 रुपए प्रति क्विंटल
  6. तुअर के लिए एमएसपी 7,550 रुपए प्रति क्विंटल
  7. उड़द के लिए एमएसपी 7,400 रुपए प्रति क्विंटल
  8. तिल के लिए एमएसपी 9,267 रुपए प्रति क्विंटल
  9. मूंगफली के लिए एमएसपी 6,783 रुपए प्रति क्विंटल
  10. रेपीसीड के लिए एमएसपी 8,717 रुपए प्रति क्विंटल
  11. सूरजमुखी के लिए एमएसपी 7,280 रुपए प्रति क्विंटल
  12. सोयाबीन के लिए एमएसपी 4,892 रुपए प्रति क्विंटल

भोपाल/नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्रालय संभालते ही एक्शन मोड में नजर आए. विभागों का बंटवारा होते ही जहां शिवराज ने तुरंत अधिकारियों को बुलाकर बैठक की थी और किसानों के हित में काम करने की बात कही थी. वहीं अब बुधवार को किसानों के लिए नई खुशखबरी है. मोदी कैबिनेट ने खरीफ की 14 फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित खरीफ की 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी गई.

14 फसलों पर एमएसपी को मंजूरी

हालांकि कैबिनेट बैठक की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता कर दी. जिसमें बताया गया कि खरीफ सीजन के लिए कैबिनेट ने 14 फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दी है. धान के लिए नया एमएसपी 2,300 रुपये प्रति क्विंटल है, जो पिछले मूल्य से 117 रुपये अधिक है. कपास के लिए एमएसपी में 501 रुपये की वृद्धि की गई है." केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसमें किसानों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया है."

शिवराज बोले-किसानों को मिलेगा उपज का लाभकारी मूल्य

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री शिवराज ने लिखा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार अन्नदाताओं के सम्मान और कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है. आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ सीजन 2024-25 के लिए 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. एमएसपी में सबसे महत्वपूर्ण बढ़ोतरी तिलहन और दालों के लिए की गई है. धान फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 117 रुपये की वृद्धि के साथ 2300 रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा.'

यहां पढ़ें...

एमपी सरकार का किसानों को बंपर बोनस का वादा, सीएम मोहन यादव का ऐलान, नहीं बंद होगी फायदे वाली स्कीम्स

सरकार पहली कैबिनेट मीटिंग में बढ़ाएगी फसलों की MSP! मध्य प्रदेश में इन फसलों पर बोनस और रेट बढ़ेंगे

इन फसलों पर बढ़ाई गई एमएसपी

  1. ज्वार के लिए एमएसपी 3,371 रुपए प्रति क्विंटल
  2. रागी के लिए एमएसपी 2,490 रुपए प्रति क्विंटल
  3. बाजरा के लिए एमएसपी 2,625 रुपए प्रति क्विंटल
  4. मक्का के लिए एमएसपी 2,225 रुपए प्रति क्विंटल
  5. मूंग के लिए एमएसपी 8,682 रुपए प्रति क्विंटल
  6. तुअर के लिए एमएसपी 7,550 रुपए प्रति क्विंटल
  7. उड़द के लिए एमएसपी 7,400 रुपए प्रति क्विंटल
  8. तिल के लिए एमएसपी 9,267 रुपए प्रति क्विंटल
  9. मूंगफली के लिए एमएसपी 6,783 रुपए प्रति क्विंटल
  10. रेपीसीड के लिए एमएसपी 8,717 रुपए प्रति क्विंटल
  11. सूरजमुखी के लिए एमएसपी 7,280 रुपए प्रति क्विंटल
  12. सोयाबीन के लिए एमएसपी 4,892 रुपए प्रति क्विंटल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.