बहरागोड़ा/भोपाल: आगामी समय में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर भाजपा ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को झारखंड का प्रभार सौंपा गया है. जिसके चलते पूर्व सीएम जनसभा को संबोधित करने झारखंड के बहरागोड़ा पहुंचे. जहां रास्ते में शिवराज सिंह चौहान की कार कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गई. यह देख मंत्री की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए. कड़ी मशक्कत के बाद भी कार का पहिया गड्ढे से बाहर नहीं निकला. उसके बाद कार में बैठे शिवराज सिंह सहित अन्य लोगों को कार से उतरना पड़ा, तब जाकर कार के पहिये को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका.
बारिश में गड्ढे में फंसी शिवराज सिंह की कार
झारखंड में बारिश का दौर जारी है. विधानसभा चुनाव भी सिर पर हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झारखंड दौरे पर हैं. बरसते पानी में वह सोमवार को बहरागोड़ा में आमसभा को संबोधित करने जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनकी कार कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गई. किसी तरह सुरक्षा कर्मियों ने कार को गड्ढे से बाहर निकाला, तब पूर्व सीएम सभा स्थल पर पहुंचे. सभा स्थल पर शिवराज सिंह की एक झलक पाने के लोग बेताब दिख रहे थे. कई लोगों ने उसके साथ सेल्फी भी खिंचाई.
I Love you too भांजों-शिवराज सिंह
सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ''झारखंड में पानी भी जमकर बरस रहा है और भांजे-भांजियों का अपने मामा के लिए प्यार भी, और आप का ये प्रेम ही हमारी शक्ति है. भांजों, I Love you too बादल बरस रहे हैं, बिजली चमक रही है, घनघोर बारिश हो रही है. लेकिन आप फिर भी परिवर्तन के लिए डटे हुए हैं. ये माहौल देखकर मैं कह सकता हूं कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा और झारखंड में परिवर्तन आएगा.'' पूर्व सीएम ने आगे कहा कि झारखंड वालों, मैं आज आपसे ये कहने आया हूं कि हम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर बनाएंगे, ताकि कोई विदेशी घुसपैठिया अपना आधार कार्ड न बनवा पाए, वोटर लिस्ट में अपना नाम न लिखवा पाए.''
बहरागोड़ा (झारखंड) में पानी भी जमकर बरस रहा है और भांजे-भांजियों का अपने मामा के लिए प्यार भी,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 23, 2024
और आप का ये प्रेम ही हमारी शक्ति है। pic.twitter.com/LuKJ8oTA2l
झारखंड में हर गरीब को पक्का मकान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, ''झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार रेत लूटने का काम कर रही है. मैं आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आपको वचन देता हूं कि झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान दिया जाएगा. गरीबों को मकान बनाने के लिए रेत फ्री में देंगे. सोरेन सरकार झारखंड में घुसपैठ करा रही है. घुसपैठिये रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं, हमारी रोटी खतरे में है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि झारखंड की माटी, बेटी और रोटी को सुरक्षित भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही करेगी. झारखंड की बहनें अलग-अलग पोटली में मिट्टी लेकर आई हैं और कह रही हैं कि यहां माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है. मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से वचन देता हूं कि झारखंड में माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा हम करेंगे.''
झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार रेत लूटने का काम कर रही है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 23, 2024
मैं आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आपको वचन देता हूं कि झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान दिया जाएगा। गरीबों को मकान बनाने के लिए रेत फ्री में देंगे। pic.twitter.com/Sgz58pdR1c