शिवपुरी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के पोहरी विधानसभा के बैराड़ में रविवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा को वोट कर ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह को जिताने की अपील की. पूर्व सीएम ने अपनी बहनों से कहा कि चिंता मत करना तुम्हारा भाई जिंदगी भर तुम्हारे लिए काम करेगा. भोपाल में रहा तब किया. अब मामा दिल्ली जाएगा, दिल्ली भी खालीपीली नहीं जाऊंगा वहां भी बहुत काम करुंगा. तुम चिंता मत करना.
महिलाओं का सशक्तिकरण करना मेरे जीवन का मिशन
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "महिलाओं का सशक्तिकरण करना मेरे जीवन का मिशन है. इसलिए मेरे दिमाग में एक योजना आई लाड़ली बहना योजना और तय कर दिया कि हर महीने बहनों के खातों में पैसा आएगा. अब हर महीने बहनों के खातों में पैसा आ रहा है."
अब बहनें बनेगी लखपति
शिवराज ने कहा कि "समाज ने कई बार स्त्री और पुरुष के बीच में भेदभाव किया है. बेटी जन्म लेती थी तो इतनी खुशी नहीं होती थी जितना बेटे के जन्म पर होती थी. आखिर बेटी बहन को भी तो जीने का अधिकार है. भगवान ने उनके लिए भी तो धरती बनाई है. इसलिए लाडली लक्ष्मी योजना, बेटियों की शादी की योजना बनाई. अब तो प्रधानमंत्री जी ने मातृशक्ति वंदन अधिनियम पास कर दिया है अब अगली बार मंच पर आधे पुरुष और आधी महिलाएं बैठी मिलेगी और यह सफर यहां तक नहीं रुकेगा हर बहन को लखपति बहाना बनाना है."
अब कांग्रेस का भविष्य कहीं भी नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "सरकार जनता की सेवा के लिए होती है और मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की सेवा है. जनकल्याण का काम करना भाजपा का लक्ष्य है. इसके लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं चला रखी है". उन्होंने कहा कि "अब कांग्रेस का भविष्य कहीं भी नहीं है. गलत फैसलों के कारण कांग्रेस की सरकार निपट गई. अयोध्या में राम मंदिर बना सबको खुशी हुई, पूरा देश आनंदित था, सब प्रसन्न थे लेकिन कांग्रेस प्रसन्न नहीं थी वह सोच रही थी कि कैसे राम मंदिर बन गया. राम मंदिर बना और उसकी प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी जिसका निमंत्रण उनको दिया गया लेकिन उन्होंने उसे निमंत्रण को भी ठुकरा दिया."
यहां पढ़ें... प्रधानमंत्री के नाम को लेकर शिवराज के निशाने पर इंडिया गठबंधन, कौन होगा तय नहीं लेकिन हर साल बदलेंगे |
कांग्रेस विरासत टैक्स लगा देगी
कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक है अगर वह सत्ता में आई तो विरासत टैक्स लगा देगी. आपको बता दें कि आपके मरने के बाद 55% संपत्ति सरकार के खाते में चली जाएगी. अब आप बताओ ऐसी कांग्रेस को जीतने का कोई फायदा है क्या? नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा इसलिए एक जुट होकर हमको भारतीय जनता पार्टी को जीता है.