गुमला\रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले घोषणाओं की झड़ी लगी हुई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने गुमला के सिसई में परिवर्तन सभा के दौरान किसानों की परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, हम 3100 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदेंगे. धान का एक-एक दाना खरीदेंगे.
उन्होंने कहा कि झारखंड में मिट्टी के मोल धान बिक रही है. यहां की हेमंत सरकार सिर्फ 2300 रु प्रति क्विंटल दे रही है. वह भी ढंग से खरीदने वाला कोई नहीं है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ की तरह एक क्विंटल धान के बदले 3100 रु दिए जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि देश में इस तरह की पहली योजना उनकी पहल पर मध्य प्रदेश में शुरू हुई. वहां की बहनों के खाते में सरकार पैसे डाल रही है. बहुत जल्द उन बहनों के खाते में 3000 रु प्रतिमाह जाने लगेंगे. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 के चुनाव के वक्त उन्होंने वादा किया था कि सरकार बनने पर बहनों को प्रतिमाह 2000 रु देंगे. लेकिन एक पैसा नहीं दिया. चुनाव सिर पर आया तो मंईयां सम्मान योजना लाकर पिछले दो माह में 2000 रु दे दिए. जबकि वादों के हिसाब से अब तक हर बहन को 1,18,000 रु मिल जाना चाहिए था.
सभा को पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव, पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव, जिप अध्यक्ष किरण बाडा, पूर्व पार्षद सह सिसई विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रवीण सिंह, डॉ अरुण उरांव, पूर्व जिप सदस्य भैरव सिंह खेरवार, आदिवासी नेता सुमेशवर उरांव, सहित कई वक्ताओं ने हेमंत सरकार को ठगबंधन की भ्रष्टाचारी सरकार बताते हुए इस बार इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
वहीं, दूसरी ओर रायडीह प्रखंड के बैरियर बगीचा मांझाटोली में गोरखपुर सांसद सह सिने स्टार रवि किशन रोड शो होना था किंतु खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भरने के कारण रवि किशन नहीं पहुंच पाए, जिस वजह से लोगों में निराशा दिखी.
ये भी पढ़ें-
जेएमएम का मतलब है, जे से जुर्म, म से मर्डर और एम से माफिया- शिवराज सिंह चौहान - BJP Parivartan Yatra