ETV Bharat / state

झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, धान के बदले मिलेगा धन, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का किसानों से वादा - Shivraj Singh Chouhan - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN

BJP's Parivartan Yatra in Gumla. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान गुमला के सिसई मैदान में सभा को संबोधित किया और देर शाम गुमला नगर में शाम रोड शो में शामिल हुए. गुमला के सिसई में भाजपा का परिवर्तन यात्रा गुरुवार को थाना मैदान में संकल्प सभा का आयोजन कर हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया.

BJP's Parivartan Yatra in Gumla
परिवर्तन यात्रा के दौरान शिवराज सिंह चौहान और दूसरे नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 10:28 PM IST

गुमला\रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले घोषणाओं की झड़ी लगी हुई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने गुमला के सिसई में परिवर्तन सभा के दौरान किसानों की परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, हम 3100 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदेंगे. धान का एक-एक दाना खरीदेंगे.

उन्होंने कहा कि झारखंड में मिट्टी के मोल धान बिक रही है. यहां की हेमंत सरकार सिर्फ 2300 रु प्रति क्विंटल दे रही है. वह भी ढंग से खरीदने वाला कोई नहीं है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ की तरह एक क्विंटल धान के बदले 3100 रु दिए जाएंगे.

परिवर्तन सभा को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)
झारखंड के अलग-अलग जिलों में परिवर्तन यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह दूसरी बड़ी घोषणा है. इससे पहले बहरागोड़ा में वह कह चुके हैं कि भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में तमाम सरकारी रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया जाएगा. गुमला में उन्होंने मध्य प्रदेश में चल रही लाडली बहन योजना का भी जिक्र किया.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि देश में इस तरह की पहली योजना उनकी पहल पर मध्य प्रदेश में शुरू हुई. वहां की बहनों के खाते में सरकार पैसे डाल रही है. बहुत जल्द उन बहनों के खाते में 3000 रु प्रतिमाह जाने लगेंगे. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 के चुनाव के वक्त उन्होंने वादा किया था कि सरकार बनने पर बहनों को प्रतिमाह 2000 रु देंगे. लेकिन एक पैसा नहीं दिया. चुनाव सिर पर आया तो मंईयां सम्मान योजना लाकर पिछले दो माह में 2000 रु दे दिए. जबकि वादों के हिसाब से अब तक हर बहन को 1,18,000 रु मिल जाना चाहिए था.

BJP's Parivartan Yatra in Gumla
परिवर्तन सभा में अभिवादन स्वीकार करते शिवराज सिंह (ईटीवी भारत)
खास बात है कि एक तरफ हेमंत सरकार मंईयां सम्मान यात्रा निकालकर आधी आबादी पर फोकस कर रही है तो दूसरी तरफ परिवर्तन यात्रा निकालकर भाजपा और दूसरे विपक्षी दल सरकार के अधूरे वादे किनारे रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा कह चुके हैं कि भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत हर लाभुक को प्रतिमाह 2000 रुपये दिए जाएंगे. इस बात का जिक्र केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गुमला में कर दिया.
BJP's Parivartan Yatra in Gumla
परिवर्तन सभा को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

सभा को पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव, पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव, जिप अध्यक्ष किरण बाडा, पूर्व पार्षद सह सिसई विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रवीण सिंह, डॉ अरुण उरांव, पूर्व जिप सदस्य भैरव सिंह खेरवार, आदिवासी नेता सुमेशवर उरांव, सहित कई वक्ताओं ने हेमंत सरकार को ठगबंधन की भ्रष्टाचारी सरकार बताते हुए इस बार इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

वहीं, दूसरी ओर रायडीह प्रखंड के बैरियर बगीचा मांझाटोली में गोरखपुर सांसद सह सिने स्टार रवि किशन रोड शो होना था किंतु खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भरने के कारण रवि किशन नहीं पहुंच पाए, जिस वजह से लोगों में निराशा दिखी.

ये भी पढ़ें-

जेएमएम का मतलब है, जे से जुर्म, म से मर्डर और एम से माफिया- शिवराज सिंह चौहान - BJP Parivartan Yatra

हजारीबाग में परिवर्तन सभा में शामिल नहीं हो पाए योगी और शिवराज, बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर किए तीखे वार - Parivartan Sabha in Barhi

गुमला\रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले घोषणाओं की झड़ी लगी हुई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने गुमला के सिसई में परिवर्तन सभा के दौरान किसानों की परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, हम 3100 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदेंगे. धान का एक-एक दाना खरीदेंगे.

उन्होंने कहा कि झारखंड में मिट्टी के मोल धान बिक रही है. यहां की हेमंत सरकार सिर्फ 2300 रु प्रति क्विंटल दे रही है. वह भी ढंग से खरीदने वाला कोई नहीं है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ की तरह एक क्विंटल धान के बदले 3100 रु दिए जाएंगे.

परिवर्तन सभा को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)
झारखंड के अलग-अलग जिलों में परिवर्तन यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह दूसरी बड़ी घोषणा है. इससे पहले बहरागोड़ा में वह कह चुके हैं कि भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में तमाम सरकारी रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया जाएगा. गुमला में उन्होंने मध्य प्रदेश में चल रही लाडली बहन योजना का भी जिक्र किया.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि देश में इस तरह की पहली योजना उनकी पहल पर मध्य प्रदेश में शुरू हुई. वहां की बहनों के खाते में सरकार पैसे डाल रही है. बहुत जल्द उन बहनों के खाते में 3000 रु प्रतिमाह जाने लगेंगे. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 के चुनाव के वक्त उन्होंने वादा किया था कि सरकार बनने पर बहनों को प्रतिमाह 2000 रु देंगे. लेकिन एक पैसा नहीं दिया. चुनाव सिर पर आया तो मंईयां सम्मान योजना लाकर पिछले दो माह में 2000 रु दे दिए. जबकि वादों के हिसाब से अब तक हर बहन को 1,18,000 रु मिल जाना चाहिए था.

BJP's Parivartan Yatra in Gumla
परिवर्तन सभा में अभिवादन स्वीकार करते शिवराज सिंह (ईटीवी भारत)
खास बात है कि एक तरफ हेमंत सरकार मंईयां सम्मान यात्रा निकालकर आधी आबादी पर फोकस कर रही है तो दूसरी तरफ परिवर्तन यात्रा निकालकर भाजपा और दूसरे विपक्षी दल सरकार के अधूरे वादे किनारे रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा कह चुके हैं कि भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत हर लाभुक को प्रतिमाह 2000 रुपये दिए जाएंगे. इस बात का जिक्र केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गुमला में कर दिया.
BJP's Parivartan Yatra in Gumla
परिवर्तन सभा को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

सभा को पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव, पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव, जिप अध्यक्ष किरण बाडा, पूर्व पार्षद सह सिसई विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रवीण सिंह, डॉ अरुण उरांव, पूर्व जिप सदस्य भैरव सिंह खेरवार, आदिवासी नेता सुमेशवर उरांव, सहित कई वक्ताओं ने हेमंत सरकार को ठगबंधन की भ्रष्टाचारी सरकार बताते हुए इस बार इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

वहीं, दूसरी ओर रायडीह प्रखंड के बैरियर बगीचा मांझाटोली में गोरखपुर सांसद सह सिने स्टार रवि किशन रोड शो होना था किंतु खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भरने के कारण रवि किशन नहीं पहुंच पाए, जिस वजह से लोगों में निराशा दिखी.

ये भी पढ़ें-

जेएमएम का मतलब है, जे से जुर्म, म से मर्डर और एम से माफिया- शिवराज सिंह चौहान - BJP Parivartan Yatra

हजारीबाग में परिवर्तन सभा में शामिल नहीं हो पाए योगी और शिवराज, बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर किए तीखे वार - Parivartan Sabha in Barhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.