नीमच। मंदसौर संसदीय सीट पर चौथे चरण में मतदान होना है. जावद विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर स्टार प्रचारक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने रोड शो कर आमसभा को सबोधित किया. रोड शो के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज ने कहा "सांसद प्रत्याशी गुप्ता ने मेरे साथ मिलकर सदैव क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी और आगे भी दिल्ली से हम दोनों राज्य और क्षेत्र में विकास में कमी नहीं आने देंगे."
इंडी गठबंधन को बताया अवसरवादी
पूर्व सीएम चौहान कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा "इनकी सनातन विरोधी सोच के कारण ही इनकी देश मे ऐसी हालत हो गई है." शिवराज ने कहा कि "राहुल गांधी रणछोड़दास हैं. वायनाड में हार की आशंका के कारण वे रायबरेली पहुंच गए. पहले अमेठी छोड़ भागे थे. एक तरफ भाजपा है जिनके नेता नरेंद्र मोदी सशक्त प्रधानमंत्री तीसरी बार बन रहे हैं. दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के नेता के अते-पते ही नहीं हैं." उन्होंने सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स संबंधी बयान की तीखी आलोचना की.
बीजेपी राज से पहले एमपी बीमारू राज्य था
वहीं, वीडी शर्मा ने कहा "कांग्रेस के जमाने में एमपी बीमारू राज्य था. सड़क, पानी, बिजली नहीं थी. कांग्रेस के राज में 1 रुपया भेजते थे तो 15 पैसा ही मिलता था. कानून नाम की कोई चीज नहीं थी. कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार चरम पर था. 2003 में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद बिचौलियों का काम बंद हुआ." मध्यप्रदेश में विकास के नये आयाम बने हैं. सिचाई, सड़क, पानी, बिजली समस्या को समाप्त किया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण और जनहितैषी योजनाओं को लागू करके हर गरीब की जिंदगी बदलने का काम किया.