ETV Bharat / state

दक्षिण में NDA को प्रचंड सीटें, क्या शिवराज हैं गेम चेंजर, 2019 के मुकाबले इतनी ज्यादा बढ़ रही हैं सीटें - Shivraj Magic in South India - SHIVRAJ MAGIC IN SOUTH INDIA

एग्जिट पोल में ज्यादातर ऐजेंसियों के आंकड़े बता रहे हैं कि दक्षिण में इस बार बीजेपी की बल्ले-बल्ले है. NDA को 50 से 55 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी अकेले ही 34 से 36 सीटें जीत सकती है. 2019 की बात करें तो दक्षिण भारत के 5 राज्यों में बीजेपी को 29 सीटें ही मिल पाई थीं. यदि बीजेपी इस बार यहां 5 से 8 सीटों की बढ़त बनाती है तो माना जाएगा कि शिवराज का दक्षिण में जादू चल गया. ईटीवी भारत के साथ इंटरव्यू में शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही बड़ा दावा किया था.

Shivraj Magic in South India Exit Poll result 2024
दक्षिण में क्या चल गया शिवराज का जादू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 9:19 PM IST

South India Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के आंकड़ों में दक्षिण भारत में बीजेपी पिछले चुनाव की तुलना में बढ़त बनाते हुए दिख रही है. 2019 में बीजेपी को दक्षिण भारत के 5 राज्यों में बस 29 सीटें मिली थीं. इस बार 5 से 8 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. खास बात ये है कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी खाता खोल सकती है. इन तीनों राज्यों में 2019 में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी. केरल में तो बीजेपी अभी तक जीत ही नहीं पाई है.

Lok Sabha Election Exit Poll result 2024
दक्षिण में NDA की बल्ले-बल्ले, क्या शिवराज का चल गया जादू (ETV Bharat)

दक्षिण में क्या चल गया शिवराज का जादू

दक्षिण भारत में इस बार लगता है शिवराज का जादू चल गया. एग्जिट पोल के आए आंकड़े बता रहे हैं कि दक्षिण भारत के 5 राज्यों में इस बार 5 से 8 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. 2019 के चुनाव में इन 5 राज्यों से बीजेपी को 29 सीटें मिली थीं. इसमें केरल से कोई सीट नहीं थी. इस बार बीजेपी को 34 से 36 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. यदि ऐसा होता है तो तय मानिए कि शिवराज का जादू दक्षिण में चल गया. शिवराज ने ईटीवी भारत से इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि इस बार दक्षिण से द्वार खुलेगा. बता दें कि शिवराज ने इस बार दक्षिण भारत के कई राज्यों में जमकर प्रचार किया था.

तमिलनाडु में 2 से 4 सीट

एग्जिट पोल में एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक तमिलनाडु में I.N.D.I.A गठबंधन को 33 से 37 सीटें और NDA गठबंधन को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं. तमिलनाडु राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी से संसद में कुल 40 सीटें के लिए वोटिंग हुई.

केरल में 1 से 3 सीट

केरल में एनडीए को दो से तीन, यूडीएफ को 17 से 18 और एलडीएफ को एक सीट मिलने का अनुमान है.एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल और लक्षद्वीप की 21 सीटों में से इंडिया ब्लॉक को 15-18 सीटें मिलने की उम्मीद है, जिसमें से कांग्रेस को 8-11 सीटें मिलने की उम्मीद है. बीजेपी को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. 2019 के लोकसभा चुनावों में, सीपीआई (एम) ने 1 सीट, कांग्रेस ने 15, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने 1, केरल कांग्रेस (एम) ने 1 और आईयूएमएल ने 2 सीटें जीती थीं.

कर्नाटक में 21 से 24 सीट

एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 21-24 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को कुल 24-26 सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को राज्य में तीन से सात सीटें जीतने का अनुमान है. कर्नाटक में 2019 के चुनावों में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं, कांग्रेस ने 1, जेडीएस ने 1 और आईएनडी ने 1 सीट जीती थी.

आंध्र प्रदेश में 4 से 6 सीट

आंध्र प्रदेश में एग्जिट पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि एनडीए को 19-22 सीटें मिलने का अनुमान है. वाईएसआरसीपी को पांच से आठ सीटें जीतने की उम्मीद है. पिछले चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो राज्य में वाईएसआरसीपी को 22 और टीडीपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी.

तेलंगाना में 7 से 10 सीट

तेलंगाना में एग्जिट पोल के मुताबिक 17 सीटों में से बीजेपी को 7-10 सीटें और कांग्रेस को पांच से आठ सीटें मिलने का अनुमान है. बीआरएस और एआईएमआईएम को भी आपस में तीन से पांच सीटें जीतने की उम्मीद है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में संसद के 17 सदस्यों को बनाने के लिए बीजेपी ने 4 सीटें, कांग्रेस ने 3, टीआरएस ने 9 और एआईएमआईएम ने 1 सीट जीती थी.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में BJP का तूफान, कांग्रेस को लगा गहरा सदमा, देखें किस एजेंसी ने किसे कितनी सीटें दीं

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा बंपर जीत की ओर, कांग्रेस के पंजे को नहीं मिला साथ

South India Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के आंकड़ों में दक्षिण भारत में बीजेपी पिछले चुनाव की तुलना में बढ़त बनाते हुए दिख रही है. 2019 में बीजेपी को दक्षिण भारत के 5 राज्यों में बस 29 सीटें मिली थीं. इस बार 5 से 8 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. खास बात ये है कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी खाता खोल सकती है. इन तीनों राज्यों में 2019 में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी. केरल में तो बीजेपी अभी तक जीत ही नहीं पाई है.

Lok Sabha Election Exit Poll result 2024
दक्षिण में NDA की बल्ले-बल्ले, क्या शिवराज का चल गया जादू (ETV Bharat)

दक्षिण में क्या चल गया शिवराज का जादू

दक्षिण भारत में इस बार लगता है शिवराज का जादू चल गया. एग्जिट पोल के आए आंकड़े बता रहे हैं कि दक्षिण भारत के 5 राज्यों में इस बार 5 से 8 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. 2019 के चुनाव में इन 5 राज्यों से बीजेपी को 29 सीटें मिली थीं. इसमें केरल से कोई सीट नहीं थी. इस बार बीजेपी को 34 से 36 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. यदि ऐसा होता है तो तय मानिए कि शिवराज का जादू दक्षिण में चल गया. शिवराज ने ईटीवी भारत से इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि इस बार दक्षिण से द्वार खुलेगा. बता दें कि शिवराज ने इस बार दक्षिण भारत के कई राज्यों में जमकर प्रचार किया था.

तमिलनाडु में 2 से 4 सीट

एग्जिट पोल में एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक तमिलनाडु में I.N.D.I.A गठबंधन को 33 से 37 सीटें और NDA गठबंधन को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं. तमिलनाडु राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी से संसद में कुल 40 सीटें के लिए वोटिंग हुई.

केरल में 1 से 3 सीट

केरल में एनडीए को दो से तीन, यूडीएफ को 17 से 18 और एलडीएफ को एक सीट मिलने का अनुमान है.एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल और लक्षद्वीप की 21 सीटों में से इंडिया ब्लॉक को 15-18 सीटें मिलने की उम्मीद है, जिसमें से कांग्रेस को 8-11 सीटें मिलने की उम्मीद है. बीजेपी को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. 2019 के लोकसभा चुनावों में, सीपीआई (एम) ने 1 सीट, कांग्रेस ने 15, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने 1, केरल कांग्रेस (एम) ने 1 और आईयूएमएल ने 2 सीटें जीती थीं.

कर्नाटक में 21 से 24 सीट

एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 21-24 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को कुल 24-26 सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को राज्य में तीन से सात सीटें जीतने का अनुमान है. कर्नाटक में 2019 के चुनावों में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं, कांग्रेस ने 1, जेडीएस ने 1 और आईएनडी ने 1 सीट जीती थी.

आंध्र प्रदेश में 4 से 6 सीट

आंध्र प्रदेश में एग्जिट पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि एनडीए को 19-22 सीटें मिलने का अनुमान है. वाईएसआरसीपी को पांच से आठ सीटें जीतने की उम्मीद है. पिछले चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो राज्य में वाईएसआरसीपी को 22 और टीडीपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी.

तेलंगाना में 7 से 10 सीट

तेलंगाना में एग्जिट पोल के मुताबिक 17 सीटों में से बीजेपी को 7-10 सीटें और कांग्रेस को पांच से आठ सीटें मिलने का अनुमान है. बीआरएस और एआईएमआईएम को भी आपस में तीन से पांच सीटें जीतने की उम्मीद है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में संसद के 17 सदस्यों को बनाने के लिए बीजेपी ने 4 सीटें, कांग्रेस ने 3, टीआरएस ने 9 और एआईएमआईएम ने 1 सीट जीती थी.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में BJP का तूफान, कांग्रेस को लगा गहरा सदमा, देखें किस एजेंसी ने किसे कितनी सीटें दीं

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा बंपर जीत की ओर, कांग्रेस के पंजे को नहीं मिला साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.