भोपाल : केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार पीएम मोदी को निमंत्रण देने पहुंचे. दरअसल, शिवराज सिंह के दोनों बेटों की सगाई हो चुकी है और अब दोनों ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सपरिवार जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शादी का निमंत्रण दिया है. गौरतलब है कि शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की बचपन की दोस्त रिद्धि जैन से और कार्तिकेय की सगाई अमानत बंसल से हुई है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा-
'' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की. हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया. स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं. वे मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं. प्रधानमंत्री जी से मिलकर मन भावुक हो गया. उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है.''
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 17, 2024
हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया।
स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और… pic.twitter.com/s1MiEXSf3A
पीएम के साथ नजर आया पूरा परिवार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की ये मुलाकात काफी खास थी क्योंकि शिवराज सिंह चौहान अपने दोनों बेटे और पत्नी के साथ शादी का निमंत्रण लेकर पीएम मोदी के पास पहुंचे थे. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने इस पल की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें पीएम के साथ शिवराज, उनकी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान व कुणाल सिंह चौहान नजर आ रहे हैं.