ETV Bharat / state

मंदसौर में आंधी-तूफान के बीच सभा लेने पहुंचे शिवराज, बोले-मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं राहुल गांधी - Shivraj Slams On Rahul Gandhi - SHIVRAJ SLAMS ON RAHUL GANDHI

भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरी में ली आमसभा, तेज आंधी और बरसात के कारण समारोह स्थल के उड़े टेंट,निजी स्कूल में हुआ आयोजन

SHIVRAJ SLAMS ON RAHUL GANDHI
मंदसौर में आंधी-तूफान के बीच सभा लेने पहुंचे शिवराज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 9:34 PM IST

Updated : May 10, 2024, 10:54 PM IST

शिवराज का राहुल गांधी पर बयान (ETV Bharat)

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के आखिरी दौर में भाजपा ने अब पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर और नीमच जिलों में दो आम सभा ली. मंदसौर के नगरी में एक आमसभा को संबोधित करते हुए वे एक बार फिर राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 400 पार के नारे को अमल में होता देखकर राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेता बौखला गए हैं और वे मानसिक तौर पर दिवालिया भी हो गए हैं.

400 पार का नारा हजम नहीं कर पा रही कांग्रेस

अक्षय तृतीया के दिन अचानक हुई बे-मौसम बरसात से मंदसौर में सभा स्थल के टेंट उड़ गए. देर से पहुंचे शिवराज सिंह चौहान को एक निजी स्कूल में आम सभा लेना पड़ी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में यह व्यवस्था की, लेकिन लोग शिवराज को सुनने के लिए फिर भी मौजूद रहे. अपने भाषण में शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर भाजपा सरकार के प्रचंड बहुमत से जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं के दम पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में लौट रहे हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 'विपक्षी नेताओं को पहली बार इतनी बड़ी जीत यानि 400 पार का नारा हजम नहीं हो रहा है. इसलिए वे कुछ भई बयान दे रहे हैं.'

यहां पढ़ें...

बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग का बयान, कांग्रेस-BJP को बनिया और बहुजन समाज से आती है बदबू

अक्षय कांति ने बताया गिरफ्तार वारंट का सच, कांग्रेस पर बोले-जहां पराक्रम न दिखा पाए वो युद्ध कैसा

मानसिक दिवालिया हो गए हैं राहुल गांधी

आमसभा के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि राहुल गांधी बौखला गए हैं. उन्होंने राहुल गांधी को वामपंथियों और कुछ एनजीओ का बंधक भी बताया. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों के बारे में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'वह अब मानसिक तौर पर दिवालिया हो गए हैं. इसलिए अपना दिमागी संतुलन भी खो बैठे हैं.' संजय राउत द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयानों को लेकर उन्होंने तीखी आलोचना करते हुए यह कहा कि 'वे नेता नहीं राजनीति के जोकर हैं.' चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में वापस कमान संभालने की अटकलें को विराम देते हुए उन्होंने खुद के जीत कर केवल सांसद बने रहने का भी दावा किया.

शिवराज का राहुल गांधी पर बयान (ETV Bharat)

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के आखिरी दौर में भाजपा ने अब पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर और नीमच जिलों में दो आम सभा ली. मंदसौर के नगरी में एक आमसभा को संबोधित करते हुए वे एक बार फिर राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 400 पार के नारे को अमल में होता देखकर राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेता बौखला गए हैं और वे मानसिक तौर पर दिवालिया भी हो गए हैं.

400 पार का नारा हजम नहीं कर पा रही कांग्रेस

अक्षय तृतीया के दिन अचानक हुई बे-मौसम बरसात से मंदसौर में सभा स्थल के टेंट उड़ गए. देर से पहुंचे शिवराज सिंह चौहान को एक निजी स्कूल में आम सभा लेना पड़ी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में यह व्यवस्था की, लेकिन लोग शिवराज को सुनने के लिए फिर भी मौजूद रहे. अपने भाषण में शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर भाजपा सरकार के प्रचंड बहुमत से जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं के दम पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में लौट रहे हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 'विपक्षी नेताओं को पहली बार इतनी बड़ी जीत यानि 400 पार का नारा हजम नहीं हो रहा है. इसलिए वे कुछ भई बयान दे रहे हैं.'

यहां पढ़ें...

बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग का बयान, कांग्रेस-BJP को बनिया और बहुजन समाज से आती है बदबू

अक्षय कांति ने बताया गिरफ्तार वारंट का सच, कांग्रेस पर बोले-जहां पराक्रम न दिखा पाए वो युद्ध कैसा

मानसिक दिवालिया हो गए हैं राहुल गांधी

आमसभा के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि राहुल गांधी बौखला गए हैं. उन्होंने राहुल गांधी को वामपंथियों और कुछ एनजीओ का बंधक भी बताया. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों के बारे में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'वह अब मानसिक तौर पर दिवालिया हो गए हैं. इसलिए अपना दिमागी संतुलन भी खो बैठे हैं.' संजय राउत द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयानों को लेकर उन्होंने तीखी आलोचना करते हुए यह कहा कि 'वे नेता नहीं राजनीति के जोकर हैं.' चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में वापस कमान संभालने की अटकलें को विराम देते हुए उन्होंने खुद के जीत कर केवल सांसद बने रहने का भी दावा किया.

Last Updated : May 10, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.