शिवपुरी। पीएम जन मन योजना के अंतर्गत आवास बनाने के लिए मिलने वाली राशि लेकर एक महिला अपने प्रेमी संग भाग गई. इस महिला के 8 बच्चे हैं. मामला शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रिन्हाय के टीला गांव का है. यहां एक आदिवासी महिला को प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त जारी हुई. राशि मिलते ही महिला अपने पति सहित 8 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग फुर्र हो गई.
पीड़ित पति ने पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई
ग्राम पंचायत रिन्हाय में पीएम जन मन योजना के अंतर्गत 60 आवास स्वीकृत हुए हैं. उनमें से एक हितग्राही पुनिया बाई पत्नी अमर सिंह आदिवासी (45 वर्ष) निवासी टीला है. जैसे ही महिला के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में आवास की पहली किस्त आई तो वह रातोंरात अपने घर से बिना बताये अपने प्रेमी के संग भाग गई. पति अमर सिंह आदिवासी ने अपने 8 बच्चों के साथ इंदार थाना पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की सूचना दी, लेकिन आज तक उसकी पत्नी पूनिया बाई घर वापस नहीं आई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आवास की राशि मिलने की आस में कच्चा घर तोड़ दिया
महिला की बड़ी बेटी ने बताया कि उसकी शादी हो गई है. "मेरी मम्मी मेरे छोटे भाई बहनों को छोड़कर भाग गई. इस कारण मुझे इन सबकी देखरेख करनी पड़ रही है. पुलिस उनकी मां को वापस लाए. वहीं, आवास की राशि मिलने की आस में महिला के पति ने कच्चे घर को तोड़ दिया. पति का कहना है कि आवास का लाभ हेतु अपनी पत्नी के कागज लगा दिये थे और आवास की खुशी में कच्चा घर तोड़कर दिया था. सोचा था कि आवास के पैसों से एक नया मकान बन जायेगा. अब हम खुले में रहने को मजबूर हैं."