ETV Bharat / state

बारिश के दौरान टापू बन जाता है ये गांव, रोज जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं लोग - shivpuri gora village road problem - SHIVPURI GORA VILLAGE ROAD PROBLEM

शिवपुरी जिले के ग्राम गोरा के ग्रामीण रास्ते की समस्या से परेशान हैं. नदी में आई बाढ़ की वजह से पूरा रास्ता खराब हो चुका है. ऐसे में लोगों को कही जाने पर हर रोज नदी पार करने के लिए ट्यूब का सहारा लेना पड़ता है.

PEOPLE TROUBLED ROAD PROBLEM
कुछ ऐसा है यहां का हाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 2:15 PM IST

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है. यही बारिश अब कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. इसी तरह का मसला ग्राम पंचायत टीलाकलां के ग्राम गोरा में देखने को मिला. जहां का रास्ता भारी बारिश के चलते सिंध नदी की गोद में समा गया है. ऐसे में गांव वालों को ट्यूब पर बैठकर रास्ता पार करना पड़ रहा है. वर्तमान में गांव के हालात यह हैं कि वहां न तो कोई स्वास्थ्यकर्मी पहुंच पा रहा है और न ही स्वास्थ्य सेवाएं.

बारिश के दौरान टापू बन जाता है शिवपुरी का ये गांव (ETV Bharat)

रास्ता की समस्या से परेशान हैं लोग

सही रास्ता न होने के कारण गांव के स्कूल की अघोषित रूप से छुट्टी हो चुकी है, क्योंकि शिक्षक स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. गांव का रास्ता नदी से ही होकर गुजरता है. आजादी के बाद से आज तक इस गांव में रास्ता नहीं बन पाया है. ग्रामीणों के अनुसार इसे लेकर जिम्मेदारों को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं. बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीण प्रमोद केवट ने बताया, '' जिसको रास्ता पार कराना होता है, उसे ट्यूब पर बैठा लिया जाता है. इसके अतिरिक्त दो लड़के नदी में कूंदते हैं जो तैरते हुए ट्यूब को धक्का देकर दूसरे किनारे तक ले जाते हैं.''

ये भी पढ़ें:

बारिश में यह गांव बना जाता है 'नरक", 10 साल से कीचड़भरे रास्ते से निकलने को मजबूर ग्रामीण

गांव में जाने का नहीं था रास्ता, सीधी के ग्रामीणों ने जुगाड़ से बना डाला देसी पुल

भगवान भरोसे होता है महिलाओं का प्रसव

गांव वालों ने बताया कि वैसे तो वर्ष भर ही जननी एक्सप्रेस गांव तक नहीं पहुंचती है, लेकिन बारिश के दिनों में तो स्थिति यह बन जाती है कि किसी प्रसूता का अगर प्रसव होना है तो गांव में ही भगवान भरोसे प्रसव कराया जाता है. इस पूरे मामले में बदरवास जनपद सीईओ अरविंद शर्मा ने कहा, '' मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में तो आप किसी तकनीकी स्टाफ से बात करें, वही कुछ बता पाएंगे.''

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है. यही बारिश अब कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. इसी तरह का मसला ग्राम पंचायत टीलाकलां के ग्राम गोरा में देखने को मिला. जहां का रास्ता भारी बारिश के चलते सिंध नदी की गोद में समा गया है. ऐसे में गांव वालों को ट्यूब पर बैठकर रास्ता पार करना पड़ रहा है. वर्तमान में गांव के हालात यह हैं कि वहां न तो कोई स्वास्थ्यकर्मी पहुंच पा रहा है और न ही स्वास्थ्य सेवाएं.

बारिश के दौरान टापू बन जाता है शिवपुरी का ये गांव (ETV Bharat)

रास्ता की समस्या से परेशान हैं लोग

सही रास्ता न होने के कारण गांव के स्कूल की अघोषित रूप से छुट्टी हो चुकी है, क्योंकि शिक्षक स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. गांव का रास्ता नदी से ही होकर गुजरता है. आजादी के बाद से आज तक इस गांव में रास्ता नहीं बन पाया है. ग्रामीणों के अनुसार इसे लेकर जिम्मेदारों को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं. बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीण प्रमोद केवट ने बताया, '' जिसको रास्ता पार कराना होता है, उसे ट्यूब पर बैठा लिया जाता है. इसके अतिरिक्त दो लड़के नदी में कूंदते हैं जो तैरते हुए ट्यूब को धक्का देकर दूसरे किनारे तक ले जाते हैं.''

ये भी पढ़ें:

बारिश में यह गांव बना जाता है 'नरक", 10 साल से कीचड़भरे रास्ते से निकलने को मजबूर ग्रामीण

गांव में जाने का नहीं था रास्ता, सीधी के ग्रामीणों ने जुगाड़ से बना डाला देसी पुल

भगवान भरोसे होता है महिलाओं का प्रसव

गांव वालों ने बताया कि वैसे तो वर्ष भर ही जननी एक्सप्रेस गांव तक नहीं पहुंचती है, लेकिन बारिश के दिनों में तो स्थिति यह बन जाती है कि किसी प्रसूता का अगर प्रसव होना है तो गांव में ही भगवान भरोसे प्रसव कराया जाता है. इस पूरे मामले में बदरवास जनपद सीईओ अरविंद शर्मा ने कहा, '' मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में तो आप किसी तकनीकी स्टाफ से बात करें, वही कुछ बता पाएंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.